अक्सर देखा जाता है कि लड़कियां कदें और मेकअप की मदद से तो अच्छे से तैयार हो जाती हैं लेकिन अपने बालों की स्टाइल को अच्छे कैरी नहीं कर पाती हैं जो उनके रूप का निखार कम करता हैं। ऐसे में खुद को स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देने के लिए जरूरी हैं कि बालों को भी स्टाइलिश बनाया जाए और इसके लिए सबसे बेहतरीन हैं कि अपने फेसकट के अनुसार हेयरस्टाइल का चुनाव किया जाए। इसलिए आज हम लंबे फेसकट वाली लड़कियों के लिए कुछ स्पेशल हेयरस्टाइल लेकर आए है जो उन्हें स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगी। तो आइये जानते हैं इन हेयरस्टाइल के बारे में।
बैंग्स (लटें) के साथ पोनीटेल या जूड़ा
ये एक्सपेरिमेंट करने से पहले अपने हेयरकेयर रूटीन में ध्यान रखें कि हेयरकट के समय थोड़े से बैंग्स भी ट्रिम करवा लें। अब किसी भी ट्रेडिश्नल ड्रेस पर बैंग्स को स्ट्रेट या कर्ल किया जा सकता है और उसके साथ पोनीटेल या जूड़ा बनाया जा सकता है। इस कट को सुरक्षित रखने के लिए एक राउंड ब्रश की मदद से आप अपने बालों को रोज़ाना स्टाइल करें। ये हेयरकट और इस तरह के साइड बैंग्स वाले हेयरस्टाइल चेहरे को और ज्यादा खूबसूरत दिखाने में मदद करते हैं। लंबा चेहरा है तो आपके साथ एक सबसे अच्छी बात ये है कि आप लटों के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं क्योंकि इसके बाद चेहरा छोटा नहीं लगेगा। साइड बैंग्स के साथ बॉब कट
इसमें माथे का ज्यादा रोल नहीं है, लेकिन चीकबोन्स बहुत ज्यादा हाईलाइट होंगी। अगर बाल बहुत ज्यादा पतले नहीं हैं तो इस एंगल का हेयरकट काफी अच्छा लगेगा। ये सबसे जरूरी है कि हेयरस्टाइल बनाने से पहले आप अपने चेहरे का स्ट्रक्चर समझ लें। जिस तरह की ये हेयरस्टाइल है साइड बैंग्स के साथ ये चेहरे के जरूरी फीचर्स को हाईलाइट करेगी। बैंग्स के साथ स्ट्रेट, वेवी या कर्ल किए हुए बाल ध्यान रहे कि कर्ल या स्ट्रेट करने से पहले कोई हीट प्रोटेक्शन हेयर सीरम इस्तेमाल कर लें क्योंकि ज्यादा हीट बालों को नुकसान पहुंचा सकती है। अगर जूड़ा नहीं बनाना है तो उसकी जगह बालों को खुला भी रख सकते हैं। बैंग्स अगर ऐसे करवाएं हैं कि वो चेहरे पर सामने दिखें तो ये दोनों ही तरह से बालों के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं आप इसे करने के लिए आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। चाहें बाले छोटे हों या फिर लंबे हों उन्हें इस तरह से आप स्टाइल कर सकती हैं।