आजमाए ब्राइडल चूड़े के ये नए डिज़ाइन, दुल्हन को देंगे ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक

चूड़ियों का भारतीय दुल्हन की जिंदगी में बहुत महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्राइडल चूड़ा को सुहाग का प्रतीक चिह्न माना जाता है। सच कहा जाए तो ब्राइडल चूड़ा ही वह एक्सेसरी है, जो असल में दुल्हन को दुल्हन वाला लुक देती है। ब्राइडल चूड़ा की खासियत यह भी है कि यह न केवल ट्रेडिशनल बल्कि वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ भी जंचता है। यह इतना स्टाइलिश लुक देता है कि आज हर दुल्हन इसे पहनना चाहती है। आइये जानते है ब्राइडल चूड़े की विभिन्न डिज़ाइन के बारे में-

नाम लिखा ब्राइडल चूड़ा

ल्हे और दुल्हन का नाम लिखा ब्राइडल चूड़ा खास दिखता है और खूबसूरत भी। इसे अपनी मेहंदी पर लिखे नाम के साथ मैच करके पहनिए, सबकी नजरें आपके चेहरे के साथ आपके चूड़ा पर भी होंगी। लेकिन ध्यान यह रखना है कि इसके साथ आप कलीरे सिंपल ही पहनें ताकि चूड़ा ही फोकस में बना रहे और इसका अपना स्टेटमेंट रहे। इस तरह का चूड़ा पहनने के लिए आपको कुछ समय पहले से ही योजना बनानी होगी क्योंकि चूड़ा को पर्सनलाइज्ड करने के लिए आपको पहले से ही ऑर्डर देना होगा। कम से कम एक महीने पहले तो इसे बनाने के लिए ऑर्डर जरूर दे दें।
फ्लोरल कड़ा के साथ ब्राइडल चूड़ा

फ्लोरल कड़ा खूबसूरत और अनोखा दिखता है। इसके साथ आप सिंपल लाल या मैरून रंग का ब्राइडल चूड़ा पहनें। सबसे अच्छी बात तो यह है कि फ्लोरल कड़ा के साथ चूड़ा का यह कॉम्बिनेशन ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह की ड्रेसेज के साथ अच्छा दिखता है क्योंकि आपको शादी के बाद भी कुछ समय तक चूड़ा पहनना पड़ता है।

कुंदन ब्राइडल चूड़ा

शादी का मतलब ही चमक और दमक से है तो क्यों न आप अपनी शादी पर चमकने वाले ब्राइडल चूड़ा पहनें। यदि आपके लहंगा या चोली पर कुंदन का काम है तो इस कुंदन ब्राइडल चूड़ा को आपके लिए ही डिजाइन किया गया है।

ट्रेडिशनल मैरून ब्राइडल चूड़ा

यदि आपको ट्रेडिशनल चीजें पसंद हैं और आप अपनी शादी भी ट्रेडिशनल स्टाइल से कर रही हैं तो ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत नहीं है। आप अपने लिए ट्रेडिशनल मैरून ब्राइडल चूड़ा पसंद कर लीजिए, जो मैरून या लाल रंग के ब्राइडल लहंगा से मैच करता है। इसकी दूसरी खास बात यह है कि इसे शादी के बाद भी कैरी करना आसान रहता है।

ब्यूटिफुल रेड ब्राइडल चूड़ा

लाल रंग का ब्राइडल चूड़ा क्लासिक लुक देता है और पहनने में कंफर्टेबल भी रहता है। आप इसे किसी भी ओवर साइज्ड कलीरे के साथ मैच करके पहन सकती हैं, यह काफी ग्लैमरस दिखता है। लाल रंग के लहंगे के साथ यह कमाल का दिखता है और यदि इसमें हरे रंग के छोटे डिजाइन भी बने हों तो क्या कहने! आप लाल रंग के ब्राइडल लहंगे को हरे रंग के नेकपीस और इस तरह के रेड ब्राइडल चूड़ा के साथ पहन सकती हैं।