वैस्टर्न आउटफिट के साथ ट्रैडिशनल ज्वैलरी बन रही स्टाइल स्टेटमेंट, जानें कैसे करें कैरी

समय के साथ भारतवासियों का नए फैशन के प्रति आकर्षण बढ़ने लगा है । वे तेजी से वैस्टर्न फैशन को फौलो करने लगे है । मगर उन्होंने अपने पारंपरिक फैशन को नहीं छोड़ा। फिर चाहे बात कपड़ों की हो या फिर गहनों की। इसीलिए तो पश्चिमी पोशाकों के साथ ट्रैडिशनल ज्वैलरी का भी क्रेज बढ़ रहा है। आईये आपको बताते है कैसे वेस्टर्न ड्रेसेस पर ट्रेडिशनल ज्वैलरी गर्ल्स का स्टाइल स्टेटमेंट बनती जा रही है।

मांग टीका

मांग टीका आजकल चलन में है। सलवारकमीज, साड़ी, गाउन या फिर स्कर्ट के साथ भी आप इसे पहन सकती हैं। बड़े साइज के मांग टीका आपके पूरे माथे को कवर करता है और ये ट्रैडीशनल और इंडो – वैस्टर्न दोनों ही ऑउटफिट के साथ फबता है।

नैकलैस या हार


स्कर्ट, जींस, टीशर्ट, प्लाजो पैंट, फ्रौक आदि के साथ लंबी चेन या नैकपीस आप के पहनावे को आकर्षक बनाता है।


नथ

ज्वैलरी डिजाइनर मानते हैं कि नथ का प्रयोग राजामहाराजाओं के जमाने का है। इसे पहनने पर महिला अतिसुंदर दिखती है। गाउन, लौंगस्कर्ट, जींस, टीशर्ट के साथ आज इसे पहन सकती हैं। नथ आप के व्यक्तित्व को निखारती है। मोतीजडि़त नथ वैस्टर्न आउटफिट पर फबने के साथसाथ परंपरा का भी एहसास कराती है।

गोखरू

गोखरू गोल्डन और सिल्वर दोनों होते हैं। स्कर्ट, फ्रौक के साथ आजकल एक पांव में गोखरू पहनने का काफी रिवाज है। वैस्टर्न आउटफिट के साथ भी इसे पहना जा सकता है।

इयरकफ

इस तरह के इयरपीस पूरे कानों को ढकते हैं। हालांकि ये बड़े दिखते हैं, लेकिन होते ये हलके हैं और कानों को सुरक्षित रखते हैं। वैस्टर्न आउटफिट के साथ ये ट्रैंडी लुक देते हैं।