सर्दियों में भी मिल सकता है साड़ी से हॉट लुक, जानें इसे कैरी करने का तरीका

वैसे तो शादी के लिहाज से सर्दियों से बेहतर मौसम कोई दूसरा नहीं होता, क्योंकि खाने-पीने और पहनने-ओढ़ने का मजा इसी मौसम में आता है। लेकिन न जाने क्यों कड़ाके की सर्दी में कपड़ों को लेकर महिलाएं बहुत कंफ्यूज रहती हैं। डिजाइनर लहंगे और साड़ी के साथ उन्हें ऊनी कपड़े पहनना या शॉल ओढ़ना गवारा नहीं होता ना ही हर कोई स्वेटर फैंसी साडि़यों के साथ मैच करते हैं यही हाल सूट और अन्य कपड़ों के साथ भी होता है। सलमा-सितारों से चमकते-दमकते महिलाओं के वेडिंग कलेक्शन के साथ सर्दी से बचने के लिए ऊनी कपड़ों का नाम सुनते ही झुंझलाहट सी होने लगती है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं। आज हम कुछ ऐसे स्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे न तो आपकी ड्रेस का लुक खराब होगा और न ही सर्दी आपको सताएगी। विंटर वेडिंग में अगर आप साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो सर्दी से बचने के लिए उसके साथ शॉल लेने का आइडिया आपको थोड़ा ओल्ड फैशन दिखा सकता है। ऐसे में और क्या ऑप्शन हो सकते हैं जिससे स्टाइल के साथ बिना कोई समझौता किए पा सकते हैं हर किसी की अटेंशन, जानेंगे इसके बारे में।

साड़ी के साथ स्वेटर का कॉम्बिनेशन

साड़ी के साथ कॉर्डिगन का स्टाइल हुआ पुराना। पहले सर्दियों में साड़ी के साथ पहनने के लिए बस कॉर्डिगन और शॉल का ही ऑप्शन होता था लेकिन अब ऑप्शन्स की कमी नहीं, तो हैवी हो या लाइट, साड़ी को टीमअप करें टर्टल नेक स्वेटर के साथ। ब्लाउज के कलर का स्वेटर पहनकर कहीं से भी आपका स्टाइल फीका नहीं लगेगा।

ट्रेंच कोट

कहीं आप यह तो नहीं सोच रहीं कि शादी में भला कोट कौन-सी महिला पहनती है? लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रेंच कोट एक ऐसा स्टाइल है, जो सदाबहार है और हर तरह की ड्रेस के साथ बखूबी फबता है। थोड़ा सा ढीला, डबल ब्रेस्टेड, सेल्फ बेल्ट ट्रेंच कोट लेदर या किसी मोटे फेब्रिक का होता है। आप चाहें साड़ी के साथ पहनें या कोई पजामी सूट के साथ। सर्दी से बचाव के साथ भीड़ से अलग दिखने की तैयारी अपने आप हो जाएगी। ट्रेंच कोट हर तरह की फिगर पर फबता है।

केप साड़ी

सर्दी के मौसम में अगर किसी शादी में जाना हो तो सबसे ज्यादा चिंता इसी बात की रहती है कि शिमरी साड़ी पहनकर स्टाइलिश और ट्रेंडी भी दिखना है और ठंड से भी बचना है। तो अब आपके पास है बेहतरीन ऑप्शन- केप साड़ी।दरअसल, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के फिल्म स्टार्स के लिए मुंबई में दिए गए वेडिंग रिसेप्शन के दौरान पहुंची बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ की साड़ी ने हमारा ध्यान आकर्षित किया।इस जॉर्जट सोना साड़ी को कटरीना ने मैचिंग एम्बेलिश्ड ब्लाउज और ऑर्गैन्जा बटरफ्लाई केप के साथ टीमअप कर पहना था। इस केप की खास बात यह थी कि इसमें गोल्ड और सिल्वर सेक्विन्स की हैंड एम्ब्रॉयडरी की हुई थी।

लैदर और वेलवेट जैकेट के साथ

लैदर जैकेट को अगर अभी तक आपने सिर्फ वेस्टर्न वेयर्स के साथ ही कैरी किया है तो अब टाइम है एक्सपेरिमेंट का। इस सर्दी, अपने टैन, रेड, येलो या ब्लैक कलर के लैदर जैकेट को साड़ी के साथ पहनें और नजर आएं सबसे स्टाइलिश। स्टाइल के साथ लैदर जैकेट आपको ठिठुरन भरी सर्दी से भी बचाएंगे। साड़ी के साथ ब्लाउज के ऊपर आप वेलवेट जैकेट कैरी करें। जो बहुत ही अलग और खूबसूरत लगेगा। सर्दियों के हिसाब से वेलवेट फैब्रिक बेस्ट होता है तो सोचना क्या, बिंदास होकर साड़ी के साथ टीमअप करें वेलवेट जैकेट।

ब्लेज़र के साथ

ऑफिस में अगर साड़ी करना है तो ब्रोकेड, लैदर जैकेट और स्वेटर ओवर लगेंगे। ऐसे में आप उन्हें ब्लेज़र के साथ कैरी करें। डार्क ग्रीन, टैन, ब्राउन, ग्रे जैसे कलर्स ट्राय कर सकती हैं। कुछ न समझ आएं तो ब्लैक है एवरग्रीन।