अब तक आपने वर-वधू को अपनी शादी की यादों को खास बनाए रखने के लिए अपनी पसंद के आउटफिट और ज्वैलरी का प्लान करते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी वरमाला (garland) की डिजाइन के बारे में सोचा है। यदि नहीं, तो आपको इसके बारे में सोचना चाहिये। क्योकि ये आपकी शादी में होने वाली एक प्रमुख रस्म का हिस्सा होती है। सुंदर डिजाइन की वरमाला आपकी पर्सनालिटी में अधिक निखार लाने का काम करती है।तो आज हम अपने आर्टिकल में लेकर आये है अलग अलग रंग-बिरंगे कलर व डिजाइन से बनी वरमाला जो आपको बनाएगी आपकी शादी के दिन और भी खास…