गर्मियों में पहने यह आरामदायक सैंडल्स

गर्मियां आते ही हर किसी को अपने जूते और सेंडल्स की मदद से पैरो को धुप से बचाना होता है। इसलिए कई लडकिया पैरो को फुल कवर करने वाले सैंडल्स पहनती है। जो दिखने में इतनी स्टाइलिश नही होते है और आप के लुक को बिगाड़ भी देते है। गर्मियों के मौसम में पैरों को शूज से कवर करने के बजाय ऐसे सैंडल्स पहनना पसंद करे जिसमें पैरों को प्रदशित किया जा सके। कलरफुल, प्रिटेंड, ब्लैक एंड व्हाइट का ट्रेंड सिर्फ कपड़ों में ही नहीं फुटवेयर में भी कैरी करके स्टाइलिश लुक अपनाया जा रहा है।
गर्मियों में सैंडल के ये छह स्टाइल पहने सकते है। तो आइये जानते है ऐसे ही स्टाइलिश और आरामदायक सैंडल्स जिन्हें पहन कर आप खूबसूरत नज़र आने के साथ साथ लोग आप की तारीफ भी करेगे।

फ्लेट सैंडल्स

हर कोई लड़की हाई हिल्स के सैंडल्स में अनकंफर्टेबल रहती है। ऐसे में फ्लेट सैंडल आसानी से पहने जा सकते है। इसमें कई प्रकार की प्रिंटेड डिजाइन भी मौजूद होते है। जो आप को एक अलग ही लुक देते है।

नी-हाई ग्लेडिएटर सेंडल्स

गर्मियों के मौसम में गर्ल्स को ज्यादातर वेस्टन ड्रेस पहनना पसन्द करती है। ऐसी ड्रेस पर नी-हाई ग्लेडिएटर सेंडल्स पहन सकते है। ये दिखने में जितनी खूबसूरत नज़र आते है उतने ही सुविधाजनक भी होते है।

म्यूल्स सैंडल

इन सेंडल्स में कई डिजाइन प्राप्त हो जायेगी। यह सैंडल्स दिखने में जितने खूबसूरत नज़र आते है उतने ही आरामदायक होते है। इन्हें ब्लैक एंड व्हाइट काॅम्बिनेशन वाले कपड़ों के साथ मैच करके पहना जा सकता है।

स्पोर्ट शूज़

गर्मियों में पैरो को सहेज को आरामदायक महसूस कराने के लिए स्पोर्ट शोज़ भी कैरी कर सकते है। जिससे आप का लुक दिखने में कूल नज़र आएगा।

मोजड़ियां

जैसा की नाम से अपने में एक रॉयल रूप प्रदान करने वाली मोजड़ियां शादी समारोह में ही नही गर्मियों के मौसम में भी पहन सकते है। ये दिखने में एक रॉयल लुक देती है।

फिल्प फ्लॉप

फिल्प फ्लॉप चप्पल जितनी जिखने में लुकिंग नज़र आती है उतनी ही गर्मियों के मौसम में पैरो के लिए आरामदायक होती है। ऐसी चपल्लो को गर्ल्स कही भी पहन सकती है।