शादी के दिन खूबसूरत दिखना हर लड़की का सपना होता है , इसके लिए वह काफी दिन पहले से ही तैयारी में जुट जाती है। इस के लिए ब्राइडल ड्रैसेज, ब्राइडल ज्वैलरी, फुटवियर और मेकअप आदि पर ज्यादा ध्यान देती हैं। लेकिन सिर्फ शादी के दिन ही खूबसूरत दिखना काफी नहीं होता है। शादी के बाद भी आप अपनी इस खूबसूरती को मेकअप, ड्रैसेज व ज्वैलरी से बरकरार रख सब के आकर्षण का केंद्र बनी रह सकती हैं। तो जानिए कुछ टिप्स की शादी के बाद कैसे कपडे पहने।
शादी के बाद क्या पहनें
शादी के बाद भी दुलहन पर सब की निगाहें होती हैं। इसलिए उसे चाहिए कि वह कलरफुल ड्रैसेज का चुनाव करे। भारतीय परंपरा के अनुसार नई दुलहन पर ट्रैडिशनल ड्रैसेज ही ज्यादा अच्छी लगती हैं। ट्रैडिशनल ड्रैसेज में साड़ी एक ऐसा पहनावा है, जो हर दुलहन की खूबसूरती को बढ़ाता है।
स्टाइलिश साड़ी कैसे पहनें
टिशू, सिल्क, शिफौन, क्रेप, जौर्जेट वाले टैक्सचर की साडि़यों के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनें, क्योंकि किसी भी साड़ी पर सैक्सी ब्लाउज आप के सौंदर्य में चार चांद लगा देता है। प्लेन शिफौन साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज, बड़ी नैकलाइन और शौर्ट स्लीव्स का पहनें।
ब्लाउज के स्टाइल
किसी भी साड़ी को ग्रेसफुल बनाने के लिए ब्लाउज बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो सिंपल से सिंपल साड़ी को भी हौट लुक देता है। ब्लाउज के कट को हाईलाइट करने के लिए ऊंचा जूड़ा बनाएं। बिकनी ब्लाउज बैकलैस ब्लाउज, चोली स्टाइल ब्लाउज साड़ी को सैक्सी लुक देते हैं।