Holi Special 2019: होली के दिन रखें फैशन से जुड़ी इन बातों का ध्यान, आप भी दिख सकेंगे फैशनेबल

होली आने को अब कुछ ही दिन बचे है और सभी इसकी तैयारियां अभी से करने लगे हैं। जी हाँ, सभी चाहते है कि रंगों से सराबोर होने के बाद भी वे फैशनेबल दिखे और अपने लुक को बेहतरीन दर्शा सकें। ऐसे में जरूरी होता है कि अपने पहनावे पर पूरा ध्यान रखा जाए और खुद को ऐसा लुक दे जो आपको बिना हानि पहुंचाए सहज महसूस करवाए। तो आइये आज हम बताते हैं आपको कि किस तरह का फैशन आपको फैशनेबल बनाने में मदद करेगा।

* पहनावा

ड्रेसअप सेलेक्ट करने से पहले हमारी पहली प्राथमिकता होती है कंफर्ट। इसलिए ऐसे ड्रेस चुनें जो आपको होली सेलेब्रेशन के दौरान कंफर्ट का एहसास कराये। अगर आप टीशर्ट और टॉप को फैशनेबल पलाजो या ट्राउजर के साथ पेयरअप करना चाहती हैं या आप ढ़ीली कुर्ती, लूज टॉप के साथ हॉट पैंट या लाइट ब्लु जींस कैरी करना चाहते हैं तो इसे जरुर ट्राय करें। फ्लोरल प्रिंट आपको होली पर एक नया लुक और एहसास देगा। इसी तरह युनिक लुक पाने के लिए लाइट कलर जैसे पिंक, येलो, पर्पल, ग्रीन को भी अपना सकती हैं।

* फ्लोरल प्रिंट आपकी होली बनाएंगे खूबसूरत

अगर आप इस होली में स्टाइलिश लुक चाहते हैं, तो इस समय फ्लोरल प्रिंट्स भी काफी ट्रेंड में है। हल्के कलर के आउटफिट्स को फ्लोरल प्रिंट के साथ मैच करके पहनेंगे तो इस होली में आपसे ज्यादा ब्यूटीफुल कोई नहीं लगेगा।

* हेयरडू

होली की मस्ती के साथ इसके हानिकारक रंगों से अपने बालों को बचाना भी उतना ही जरुरी होता है। इसलिए अपने बालों को इनसे बचाने के लिए पहले अपने बालों को नारियल तेल से मॉइश्चराइज कर लें इसके बाद कोई चिक स्टाइल हेयरडू बनायें। जैसे पोनीटेल, ब्रेडेड बन, फ्रेंच बन या उंची चोटी पर डबल ब्रेड भी कर सकती हैं। हाइ पोनी करके क्यूट ड्रेस के साथ आप और भी क्यूट लगेंगी।

* स्मार्ट फुटवियर का सेलेक्शन

आजकल मार्केट में कलरफुल और फंकी फ्लिप-फ्लॉप काफी मिलती हैं। इनका ट्रेंड चल रहा है। न्यूड कलर के फुटवेयर होली के रंग से जल्दी गंदे हो जाते हैं। इसलिए कलरफुल फुटवेयर्स स्टाइलिश लुक भी देंगे साथ ही आप कंफर्टेबल भी रहेंगे।

* नेलआर्ट्स

अपने नेल्स को नेलपेंट्स की मदद से कवर करें और इसे होली के रंगों से बचायें। इसके अलावा कुछ युनिक करना चाहते हैं तो होली नेल आर्ट डिजाइन अपने नाखूनों पर बनायें। बेस कोट के अलावा आप अलग-अलग रंगों के साथ अपने नेल्स को सजा सकती हैं।

* मेकअप

अगर अपने दोस्तों के बीच गॉर्जियस दिखना चाहती हैं तो अपने मेकअप पर भी ध्यान दें। परफेक्ट मेकअप बेस और मॉइश्चराइजर अपने फेस पर अप्लाय करें। इसके बाद मेकअप अपने चेहरे पर लगायें। ऐसा करने से आप अपनी स्किन को होली के हानिकारक रंगों से बचा पायेंगी। कंसीलर, फाउंडेशन, कॉंपैक्ट पाउडर, ब्लश, आईलाइनर, आईशैडो, मस्कारा, काजल लगायें। ध्यान रखें कि आइमेकअप वॉटरप्रूफ होना चाहिए।