लंबी दिखना चाहती है तो फॉलो करें इन फैशन टिप्स को

सभी महिलाओं में खूबसूरती और लंबी हाइट पाने की चाहत होती ही है। अक्सर देखा जाता है कि कम हाइट वाली लड़कियां अपने फ्रेंड्स के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाने में हिचकिचाती है क्योंकि उनकी हाइट बाकि सबके मुकाबले कम दिखती है। कम हाइट वाली लड़कियां खुद को लंबा दिखाने के लिए अक्सर नए-नए तरीके आजमाती हैं। अगर आपकी हाइट भी कम है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। छोटा हाइट होना कोई प्रॉब्लम नहीं है, पर अगर आप लंबा दिखना चाहती हैं और हील्स पहनने में आपको परेशानी होती है तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे फैशन टिप्स जिनसे आप आसानी से बिना हील्स पहने लंबी दिख सकती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही फैशन टिप्स के बारे में बताने जा रहें हैं जिनको फॉलो कर आप अपनी हाइट को लंबा दिखा सकती हैं और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है।

* लहंगा : अगर आप लंबा दिखना चाहती है तो चोली अच्छी फिटिंग वाली पहनें और अपने दुपट्टे को सारी-पल्लू के जैसे ड्रेप करें। इससे आप स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ लंबी भी दिखेगी।

* हाई वेस्ट : अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो अपनी पैंट्स या जींस को हाई वेस्ट बांधे। इससे आपके पैर लंबे होने का भ्रम होता है। जींस ही नहीं, आप लहंगा, स्कर्ट्स को भी हाई वेस्ट बांधकर टॉल लुक पा सकती हैं।

* नेक स्टाइल : अगर आप स्लिम और छोटे कद की है तो नेक स्टाइल आउटफिट आपको अच्छा लगता है लेकिन आप मोटी हो तो वी शेप नेक ही पहनें। इससे आप लंबी दिखेगी।

* हाई वेस्ट प्लाजों : कम हाइट पर थोड़ा मोटापा हो तो हाई वेस्ट प्लाजों आप पर अच्छा लगेगा। हाई वेस्ट प्लाज़ो आपकी कमर से ऊपर होते है जिससे आप लंबी दिखती हैं। अगर आप फिट हैं तो हाई वेस्ट पैन्ट्स या शॉर्ट्स भी पहन सकती हैं।

* साड़ी : अगर आप साड़ी में लंबा दिखना चाहती है तो साड़ी को वेजिस के साथ पहनें। कॉटन और हेवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनने से बचें क्योंकि इसे पहनने से आप हेवी लगती है और आपका कद छोटा लगता है। साथ ही साड़ी के साथ ब्लाउज वी नेक स्टाइल में पहनें। वैसे तो वी नेक ज्यादातर बॉडी टाइप पर सूट करता है। छोटी कद वालों के लिए नेक का ये स्टाइल उन्हें लंबा और स्लिम दिखाता है। इसलिए जिनका कद छोटा हो और वजन ज्यादा उन्हें वी नेक ही पहनना चाहिए।

* एक्सेसरीज़
: अगर आप हेवी आउटिफट पहन रही है तो इसके साथ जूलरी हलकी पहनें। नेकलाइल को खुला रखें, और इयररिंग्स, चूड़ियां, रिंग पर ज़्यादा धयान दें।

* वर्टिकल स्ट्राइप्स : स्ट्राइप्स का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। आज भी ये ट्रेंडी है, आप हॉरिज़ॉन्टल स्ट्राइप्स की जगह वर्टिकल स्ट्राइप्स चुनें। ये आपकी हाइट ज़्यादा होने का भ्रम पैदा करती है।

* कुर्ता या सूट : अगर आपकी हाइट छोटी है और सलवार-सूट पहनती है तो सलवार के साथ कुर्ता घुटनों से ऊपर लेंथ वाला पहनें अगर लेगिंग्स या चूड़ीदार पहन रही हैं तो लंबा कुर्ता पहन सकती हैं।

* लोअर्स : लूज या खुले लोअर्स जैसे सलवार या प्लाजो में आपकी हाइट छोटी लग सकती हैं। इसलिए खुद को लंबा दिखाने के लिए लेगिंग्स या चूड़ीदार जैसे लोअर्स स्किन टाइट ही पहनें। आजकल धोती पेंट्स सबको पसंद आते हैं, अगर आपको भी इसे पहनना पसंद हैं तो इसके साथ कुछ लंबा न पहनें बल्कि आप क्रॉप टॉप या शॉर्ट कुर्ती पहन सकती है।