हर महिला की चाहत होती हैं खुद को आकर्षक दिखाने की और इसके लिए वे कई तरीके आजमाती हैं। इन तरीकों में से एक है खुद को स्लिम दिखाकर अट्रैक्टिव लुक पाना। इसके लिए खुद की बॉडी को परफेक्ट बनाना अच्छा विकल्प हैं। लेकिन इसी के साथ ही आप अपने कपड़ों का सही चुनाव करके भी खुद को स्लिम दिखा सकती हैं और अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं। आज हम आपको उन्हीं टिप्स के बारे में बताने जा रहे है कि किस तरह आप कपड़ों का चयन कर खुद को बेहतरीन दिखा सकती हैं।
- परफेक्ट फिटिंग वाले कपड़े ही पहनें। ध्यान रखें कि आपने जो कपड़े पहने हैं, वो ना ज्यादा ढीले होने चाहिए और ना ज्यादा टाइट होने चाहिए। परफेक्ट फिटिंग के कपड़े पहनने से आपकी बॉडी को सपोर्ट तो मिलता ही है साथ ही आप स्लिम भी दिखती हैं।
- डार्क रंग के कपड़े पहनने की कोशिश करें। आप चाहें तो ब्लैक, ग्रे, पर्पल, ब्राउन रंग के कपड़े चुन सकती हैं। ऐसे रंग के कपड़े पहनने पर आप स्लिम दिखेंगी। इसके अलावा सिर्फ एक रंग के कपड़े पहनकर भी पतली दिख सकती हैं।
- अट्रैक्टिव और स्लिम लुक पाने के लिए जरूरी है कि आप सही साइज के कपड़े पहनें। अपने साइज से ज्यादा बड़े या छोटे कपड़े पहनने से आप मोटी दिख सकती हैं। इसलिए कपड़े खरीदते समय साइज का जरूर ध्यान रखें।
- बहुत बड़े-बड़े प्रिंट वाली ड्रेस पहनने से शरीर ज्यादा बेडौल नजर आता है। इसलिए कोशिश करें कि आपकी ड्रेस बहुत बड़े प्रिंट वाली न हो।