छोटे कद की लडकियां अगर दिखना चाहती है आकर्षक और फैशनेबल तो इस तरह के कपड़ों का न करे चुनाव

हर किसी की चाहत होती है कि वह जमाने के साथ कदम मिलाकर चले। खासकर कि फैशन के मामले में लडकियां चाहती है कि वे फैशनेबल दिखे। और इसके लिए लडकियाँ ऐसे कपड़ो का सहारा लेती हैं जो काफी आकर्षक दिखें और फैशनेबल हो। लेकिन कपड़ों के फैशनेबल होने से ज्यादा जरूरी होता है, उन कपड़ों का आप पर जमना। अगर हम अपने लुक को देखे बिना कुछ भी पहन लें तो वो हमारी खूबसूरती को ही खराब करता है। खासकर यह दिक्कत छोटे कद की लड़कियों के साथ ज्यादा आती हैं। इसलिए आज हम छोटे कद की लड़कियों के लिए लाए है विशेष जानकारी जिनकी मदद से आप अपने कद के हिसाब से कपड़े ले सकेंगी और साथ ही किस तरह के कपड़े नही लेने चाहिए ये भी समझ सकेगी।

* शॉर्ट्स ना पहनें

अक्सर छोटे कद वाली लड़कियों के यही लगता है कि उन पर शॉर्ट्स अच्छी लगेगी पर ऐसा नही है। छोटे कद की लड़कियों पर शॉर्ट्स अच्छे नहीं लगते हैं। इसमें आपका कद और भी छोटा लगने लगता है। वैसे आप चाहें तो इसके स्थान पर ट्राउजर का भी प्रयोग कर सकती हैं।

* वाइड लेग गाड पैंट ना पहने

अगर आपको भी ये लगता है कि आप अगर वाइड लेग गाड पैंट पहनें तो आप लम्बी लग सकती हैं तो ऐसा नही हैं। वैसे ये पैंट दिखने में काफी स्टाईलिश लगती है पर ये पैंट छोटे कद वाली लड़कियों पर अच्छी नही लगती हैं।

* शर्ट ड्रेसेज ना पहनें

शर्ट ड्रेस दिखने में काफी फैशनेबल लगती है पर जरुरी नहीं है कि ये आप पर भी अच्छी ही लगे। शर्ट ड्रेसेज छोटे कद की लड़कियों पर अच्छी नहीं लगती है। इसमें उनका कद और भी छोटा लगने लगाता हैं।

* मिड काफ बूट ना पहने

ये बूट दिखने में जितने अच्छे लगते हैं उतने ही फैशनेबल भी होते है लेकिन ये बूट लंभी कद वाली लड़कियों पर तो बहुत अच्छे लगते है पर अगर बात करे छेटे कद वाली लड़कियों कि तो ये उनकी हाईट को और कम कर देता है। तो अच्छा होगा की आप इन्हें ना पहनें, आप चाहें तो इसके स्थान पर हाई हिल्स का प्रयोग कर सकती है।

* आड़े डिजाइन वाले कपड़े ना पहने

अक्सर देखा गया हैं, कि जिन लड़कियों का कद छोटा होता है वो आड़े डिजाइन वाली शर्ट या फिर टॉप पहन लेती हैं। पर इस तरह के कपड़े छोटे कद वाली लड़कियों पर अच्छे नही लगते हैं। तो अच्छा होगा कि आप इस तरह के कपड़ों को अवॉइड ही करें।