कोरोना के कारण आप कहीं जा तो नहीं सकते लेकिन यहीवह समय है जब आप हिम्मत एवं सुरक्षा रखकर अपने आप को स्वस्थ स्वस्थ रख सकते हैं साथ हो दूसरों की सुरक्षा में सहयोगी बन सकते हैं।इस समय वैसे तो बाहर जाना बिलकुल बंद हैं लेकिन फिर भी कुछ छोटी छोटी हर दिन की चीजों के लिए आपको घर से बाहर निकलना ही पड़ता है।ऐसे समय में यदि आप सुरक्षा के साथ साथ फ़ैशन को भी साथ लेकर चलेंगे तो आपको अच्छा भी लगेगा एवं निराशा के इस दौर में सकारात्मकता भी बनी रहेगी।तो आइये जानते हैं आप फैशन के लिहाज से इस समय कैसे अपने आपको ढाल सकते हैं।
कलरफुल मास्कएक ऐसे दौर में जब वायरस से संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है आपका मास्क पहनना बहुत जरूरी हो जाता है।आप अपने घर में कलरफुल सूती कपड़े के कई मास्क बना एके हैं।जिनसे आपकी हाइजीन तो बनी ही रहेगी साथ ही ऐसे मास्क सुन्दर भी लगेंगे।
पूरी बांह के कपडे पहने
अगर आप अति आवश्यक काम से बाहर जा रहे हैं तो पूरा शरीर ढक कर जाएं।इससे आप कुछ हद तक संक्रमण के खतरे को कम कर सकते हैं।
सर को ढक कर रखें बाहर निकलते समय अपने सर को ढंके बिना न निकलें।यह आप कैप या हैट लगा सकते हैं।कई कलरफुल कपड़े भी बांधे जा सकते हैं।
सनग्लासेस आजकल धूप में तेजी आने के साथ आपकी आँखों की सुरक्षा बहुत जरूरी है।इस समय अगर आप बाहर निकल रहे हैं तो आँखों की सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है जितनी शरीर के अन्य अंगों की।तो आप डार्क शेड के सनग्लासेस लगा सकते हैं।
शार्ट पेंट एवं शर्ट अवॉयड करेंइस समय आधी बाजु के कपडे न पहने तो ही बेहतर होगा।इससे आप आवश्यक संक्रमण के खतरे से बच सकते हैं।