होली का दिन रंगों से भरा होने के साथ खुद को सभी के सामने सुंदर दिखाने का भी दिन होता हैं। हांलाकि रंगों के बीच सुंदर दिख पाना थोडा मुश्किल हैं। लेकिन सादगी भी अपनी सुन्दरता लिए होती हैं। और होली के दिन तो रंग ही आपको सुन्दर बनाते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे फैशन टिप्स जो कि होली के दिन आपको सहज और सुन्दर बनाने के काम आते हैं। तो आइये जानते हैं होली से जुड़े फैशन टिप्स के बारे में।
* अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो आप जंपसूट के साथ जैकेट पहन सकती हैं। इसे अलावा घुटनों तक की प्रिंटेट स्कर्ट के साथ टी-शर्ट का मेल भी आपको एक अलग लुक दे सकता है। अगर आपको तड़क-भड़क वाले रंगों से परहेज है तो आप के पास एक बेहतर विकल्प है कि आप हल्के रंग के कपड़ों के साथ मेल खाते रंग का स्कार्फ या स्टॉल भी ले सकती हैं।
* आप सिंपल लुक से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं। ट्राउजर्स लेगिंग और जींस के साथ सिंपल कुर्ता पहन कर आप सादा और मन को भाने वाला लुक पा सकते हैं।
* होली खेलते समय आप पानी के संपर्क में रहते हैं। इस दौरान जरूरी है कि आप अपने फुटवेयर पर भी ध्यान दें। इन मौकों पर हील्स पहनना खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप रंग खेलते समय ऐसी चप्पल पहनें जिससे ना फिसलने का डर हो ना अटक कर गिरने का।
* इस दौरान आपको अपने बालों का भी ध्यान रखना चाहिए। जरूरी है कि आप अपने बालों को अच्छी तरह से बांध के रखें। आप अपने बालों का जूड़ा बांध सकती हैं या पोनीटेल बना सकती हैं ताकि आप बेफिक्र होकर होली का आनंद ले सकें।
* होली खेलने के दौरान मेकअप करने का कोई तुक नहीं बनता। नैचुरल लुक के साथ होली खेलना ज्यादा फायदे का सौदा होगा। आप आइलाइनर और मस्कारा आखों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा होठों को रुखेपन से बचाने के लिए लिपबाम का प्रयोग भी कर सकती हैं।