अक्सर देखा गया है कि पुरुष कपड़ों के मामले में थोड़े आलसी होते है और अपने ड्रेसिंग सेंस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन यह जरूरी है कि पुरुषों को अपने लुक को ट्रेंडी बनाने की कोशिश करने चाहिए जिसकी वजह से उनका इम्प्रेशन बढ़ता हैं। इसलिए आज हम आपक पुरुषों के लिए कुछ ऐसी चीजों की जानकारी लेकर आए हैं जो आपको ट्रेंडी लुक देने में मदद करती हैं और आपके वार्डरोब में हर समय होनी चाहिए। तो आइये जानते है इन चीजों के बारे में।
* नेवी ब्लू सूट अगर आपका किसी पार्टी में जाने का प्लान है तो भूल कर भी शर्ट और जींस न पहन लिजिएगा। खुद को एक क्लासी लुक देने के लिए आप थ्री पीस सूट पहन सकते हैं। यह आपकी बिजनेस मीटिंग में भी एक अच्छा विकल्प है।
* टाई थोड़े फार्मल लुक के लिए आप टाई भी लगा सकते है। आप अलग अलग शर्टस के साथ अलग अलग क्लर की टाई पहन सकते हैं।
* डार्क ब्लू जींस अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं तो आपको बूट कट जींस पहननी चाहिए। नैरो फिट जींस को आप अवाइड कर सकते हैं क्योंकि उसका ट्रेंड इन दिनों कम होता नजर पड़ रहा हैं।
* ऑक्सफोर्ड शर्ट्स आफिस में डालने के लिए आप ऑक्सफोर्ड डिजाइन शर्टस पहन सकते है। यह आपको ऑफिस में एक क्लासी लुक देगी।
* वी नेक टी-शर्ट अगर किसी दोस्त के घर बर्थडे पार्टी में जाने का प्लान हैं तो आप ब्लेजर के नीचे वी नेक टी-शर्ट पहन सकते है।
* बेल्ट मेन्स लुक को एक अच्छी बेल्ट परफेक्ट लुक देती हैं। आप लेदर में ब्लैक या ब्राउन बेल्ट पहन सकते हैं।
* वॉच वॉच एक ऐसी एक्सेसरी है जो आपको क्लासी और कैजुयल दोनो तरह का लुक देती है और यह ट्रेंड में भी है इसलिए इसे आपके वाडरोब जरुर होना चाहिए।