एथनिक स्कर्ट्स से दें अपनी पर्सनालिटी को नया निखार #Fashion Tips

लॉन्ग एंकल लेंथ स्कर्ट्स आज हर उम्र की पहली पसंद बन चुकी है। इनकी खासियत है कि इन्हें कैजुअल व फॉर्मल अवसरों पर पहना जा सकता है। यहां तक की हर मौसम के लिए अनुकूल हैं ऐसे स्कर्ट्स इन्हें हॉल्टर नेक टी-शट्र्स, गंजी टॉप्स या नॉटेड शट्र्स के साथ कंबाइन किया जा सकता है। लड़कियों के लिए बेहद कंफर्टेबल आउटफिट होने के साथ ही स्कर्ट्स एक तरह से पर्सनालिटी को स्मार्ट बनाने वाला ड्रेस भी है। इसे दुनियाभर में युवतियों द्वारा पसंद किया जाता है और विभिन्न तरीकों से पहना जाता है।

* स्कर्ट्स की ढेर सारी डिजाइनों में से एक है एथनिक स्कर्ट। पूरे पैरों को ढँकती यह स्कर्ट आपकी पर्सनालिटी को एक अलग ही लुक देती है। सबसे खास बात यह कि इसे युवतियाँ ही नहीं, महिलाएँ भी आसानी से पहन सकती हैं। मुख्यत: पूरे पैरों को ढँकने वाली यह स्कर्ट स्ट्रेट फॉर्म में ही बनाई जाती है, लेकिन इसके अलावा लाइन, घेरदार और फ्रिल वाली स्कर्ट भी पसंद की जाती है। यह कमर पर फिट रहती है और नीचे आते-आते थोड़ी घेरदार हो जाती है।

* लॉन्ग स्कर्ट का फैशन बहुत पुराना है। सोलहवीं सत्रहवीं शताब्दी से ही पश्चिमी देशों में इसका चलन रहा है। विदेशों से आई यह पोशाख धीरे-धीरे भारतीय महिलाओं के भी मन को भा गई। लॉन्ग स्कर्ट बाद में आने वाले नए-नए फैशन के बीच भी रंग बदल-बदल कर आती रही।


* अब एक बार फिर से इसने डिजाइनरों को लुभाया है। मुख्यत: पूरे पैरों को ढँकने वाली यह स्कर्ट स्ट्रेट फॉर्म में ही बनाई जाती है, लेकिन इसके अलावा ए लाइन घेरदार और फ्रिल वाली स्कर्ट भी पसंद की जाती है। यह कमर पर फिट रहती है और नीचे आते-आते थोड़ी घेरदार हो जाती है।

* इसमें नीचे भी फ्रिल्स सजाई जा सकती है। मोटे कॉटन के अलावा शिफॉन, जॉर्जेट, सिंथेटिक और मलमल, शिमर जैसे अनेक मटेरियल में आप लॉन्ग स्कर्ट बाजार में पा सकती हैं। यही नहीं बंधेज, मिरर वर्क प्लेन, प्रिंटेड आदि कई तरह की वैरायटी भी इसमें मिल सकती है।

* आप चाहें तो इसे शॉर्ट कुर्ते के साथ पहनें, स्लीवलेस शर्ट के साथ या फिर एक ट्रेंडी टॉप के साथ, ये सभी के साथ आसानी से मैच हो जाएँगी। यदि शॉर्ट टॉप चुन रही हों तो एक शानदार से बेल्ट का भी प्रयोग आप कर सकती हैं जिससे स्कर्ट को नया लुक मिल जाएगा।
डिजाइनर अब इसमें नए प्रयोगों के साथ मैक्सी स्कर्ट को टॉप के साथ जोडक़र भी पेश करने लगे हैं। इसमें पैचवर्क के साथ टॉप को स्कर्ट से जोडक़र एक परिधान बना दिया जाता है। या फिर एक चौड़ बेल्ट से स्कर्ट और टॉप को जोड़ा जाता है ताकि इसका लुक कुछ अलग हो सके।

* केवल विदेशों में ही नहीं भारत में भी आजकल लॉन्ग स्कर्ट को लेकर डिजाइनर बहुत प्रयोग कर रहे हैं और बड़े ब्राँड इनकी लंबी श्रृंखला बाजार में ला रहे हैं। यही नहीं सेलिब्रिटीज से लेकर आम युवतियों-महिलाओं तक में इनका पागलपन देखा जा सकता है।

* सबसे खास बात यह कि इन स्कर्ट को सर्दी, गर्मी और बारिश हर तरह के मौसम में पहना जा सकता है। ये पूरे पैरों को सुरक्षा तो देती ही हैं, आपके लुक में भी चार चाँद लगा देती हैं। आप इनके साथ हर तरह की मैचिंग का प्रयोग कर सकती हैं।