एक्सेसीरीज आपके रूप और स्टाइल स्टेटमेंट को निखारने का काम करतीं हैं। इस क्षेत्र में रोज नया चलन आ जाता है। हालांकि, हर महिला के पास कुछ सदाबहार एक्सेसीरीज जरूर होनी चाहिए। कुछ ऐसी चीजें जो वक्त की मार और बदलते फैशन से दूर हों। जिन पर एक बार किया खर्चा लंबे समय तक आपका साथ निभाये। और साथ ही इन्हें इस्तेमाल करते समय आपको ज्यादा सोचना भी न पड़े। इसके लिये जरूरी होता है आपकी साज सज्जा जो शरीर के उपर से लेकर नीचे तक पहने जाने वाले कपड़े और पैरों पर पहनने वाली सेंड़ल तक आपकी सुंदरता को चार चांद लगाने में अहम भूमिका निभाते है और इन्ही खूबसूरती को और अधिक निखार प्रदान करती है हमारी हेयर स्टाइल। आज हम अपने इस आर्टिकल में उन सामग्री से अवगत करा रहे है जो आपकी खूबसूरती में चार चादं लगाते है।
* हेयर क्लिप :यह क्लीप ज्यादातर किसी खास उत्सव में या फिर शादी और स्वागत समारोह जैसे अवसर पर पहनी जाती है और इसे ऐसे ही समारोह में पहनना अच्छा लगता है। यह अपने अलग अलग रंगों से बालों की सुंदरता में चार चांद लगाता है।
* हैडबैण्ड :
हैडबैण्ड शानदार एक्सेसीरीज है। यह आपका रूप तो निखारती ही है, साथ ही आपके नारीत्व को भी परिलक्षित करती है। इसके लिए आप क्रिस्टल या रिबन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आपके रुप में निखार आएगा।
* बेल्ट :
यह तो हर महिला के वॉर्डरोब का हिस्सा होनी चाहिए। बेल्ट के बिना महिला का वॉर्डरोब अधूर ही कहा जाएगा। इससे आपकी कमर पतली नजर आती है और साथ ही आपके रूप के अन्य फीचर्स निखर कर सामने आते हैं।
* बाल ब्रोच : इस क्लीप का उपयोग ज्यादातर दुल्हन के बालों की सुंदरता को बढ़ाने के लिये किया जाता है। यह ब्राइड्समेड्स है इसके लिये आप अपनी पंसंद की हेयर स्टाइल करने के बाद इसका उपयोग कर सकती है। यदि बालों में किसी भी प्रकार की हेयर स्टाइल नहीं है तो इस ब्रोच की सहायता से आपके बालों की सुंदरता बढ़ जाती है।
* हेयर पिन :
सुंदर डिजाइन के साथ मिलने वाली यह पिन बाजार में आसानी के साथ उपलब्ध हो जाती है। इसकी खूबसूरत चमक से बालों की शोभा और अधिक बढ़ जाती है। यह आपके पूरे बालों को जोड़ने का काम करता है और आपके बालों में निखार लाता है।
* स्कॉर्फ : यह एक्सोसीरीज महिलाओं में काफी लोकप्रिय है। इसे कई आउटफिट्स के साथ पहना जा सकता है। यही इसकी सबसे बड़ी खूबी भी है। और अगर आप नये जमाने के फैशन की शौकीन हैं, तो आपके वॉर्डरोब में एक से ज्यादा स्कॉर्फ जरूर होंगे।
* हील्स :
महिलाओं को हाई हील्स पसंद होती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह होती है कि ये हील्स उन्हें पतला और लंबा दिखाती हैं। आप भी अपनी पसंद और सुविधा के हिसाब से हील्स का चयन कर सकती हैं। यकीन जानिये सही हील्स आपको नया और स्टाइलिश लुक देंगी।
* स्नीकर्स :
कोई दिन ऐसा भी होता है, जब आप फैशन से ज्यादा आराम को तवज्जो देना चाहती हैं। ऐसे ही किसी दिन आप अपनी पसंद के स्नीकर्स पहन सकती हैं। ऐसा नहीं है किं स्नीकर्स फैशन के साथ कदमताल नहीं कर सकते। आपको बस अपने लिए सही स्नीकर्स चुनने चाहिए।