दिशा पटानी का अजीबोगरीब स्वेटर बटोर रहा सुर्खियां, कीमत कर देगी हैरान

अपने ड्रेसिंग सेंस और फैशन से दिशा पटानी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। सोशल मीडिया पर भी उनका लुक लाइमलाइट में आता हैं। अब दिशा पटानी का अजीबोगरीब स्वेटर सुर्ख़ियों का कारण बन गया हैं। आउटिंग के लिए दिशा ने अजीबोगरीब स्वेटर पहन रखा था। दिशा ने आउटिंग के लिए काले रंग के ट्राउजर के साथ सफेद बस्टियर पहन रखी थी। वहीं इसके साथ ही पहना उनका आर्म वॉर्मर स्वेटर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। जिसे दिशा ने सफेद स्नीकर और खुले बालों के साथ टीमअप किया था। दिशा का ये लुक बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लग रहा है।

हालांकि दिशा की तस्वीरें सामने आते ही जहां उनके फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे। वहीं ट्रोलर्स को एक बार मौका मिल गया दिशा पर कमेंट करने का। ट्रोलर्स जहां दिशा के ड्रेसिंग सेंस को खराब बताकर कमेंट कर रहे हैं। तो वहीं कुछ इस आर्म वार्मर स्वेटर की डिजाइन पर भी कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा है कि सोचो अगर ये स्वेटर 20% डिस्काउंट पर खरीदा लेकिन इसका पूरा स्वेटर ही 80% छुटा हुआ है। जिसके साथ हंसने वाली इमोजी बना रखी है। वहीं एक ने कमेंट किया है 'वाह! कितना गर्म स्वेटर है।'

बता दें कि दिशा का ये आर्म वार्मर स्वेटर जारा फैशन लेबल का है। जिसकी कीमत सुन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। टर्टल नेक आर्म वार्मर की कीमत है 1890 रुपये है। वैसे दिशा पाटनी इससे पहले भी इस तरह के आर्म वार्मर स्वेटर पहने नजर आ चुकी हैं।