इन कपड़ो को पहनकर गर्मियों के दिनों में आप हो सकतें है परेशान

गर्मियों के दिनों ने दरवाजे पर अपनी दस्तक दे दी हैं। ठण्ड का अहसास अब समाप्त सा हो चूका हैं। इसके चलते अब मौसम के अनुरूप इंसान का पहनावा और रहन-सहन भी बदलने लगा है। गर्मियों में सबसे ज्यादा ध्यान कपड़ों पर रखना पड़ता हैं, क्योंकि गलत कपड़ों के चयन से गर्मी भी ज्यादा लगती है और त्वचा से सम्बंधित बीमारियाँ भी हो जाती हैं। इसलिए अज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे कपड़ों के बारे में जिनको गर्मियों के दिनों में पहनना आपके लिए मुसीबत बन सकता हैं। तो आइये जानते हैं गर्मियों के दिनों में किस तरह के कपड़ों से बच कर रहें।

* मोतियों के वर्क वाले न पहनें : इस मौसम में ज्यादा कढ़ाई या वर्क वाले कपड़े पहननें से बचना चाहिए, क्योंकि इस से बॉडी को छिलने का खतरा रहता है। और तो और पसीने के कारण ऐसे कपड़ों में चुभन होती है, जो शरीर में लाल निशान छोड़ जाते हैं।

* हेवी फेब्रिक से बच कर रहें : इन मौसम में हल्के सूती के कपड़े पहनना ज्यादा अच्छा माना जाता है, क्योंकि इससे न केवल आप कंफोर्टेबल महसूस करती हैं। बल्कि, त्वचा संबंधी समस्याओं से भी बच सकती हैं। ऐसे में, सिल्क, साटन, सिन्थेटिक, नायलॉन या वेलवेट जैसे कपड़ों से बच कर रहें।

* फिटिंग कपड़े पहनने से बचें : गर्मी के कपड़ों के लिए फिटिंग की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि, इन दिनों आप जितना ढीला-ढाला कपड़े पहनेंगी उतना ही आराम आपको महसूस होगा। शायद आपको पता होना चाहिए कि फिटिंग वाले कपड़े पहनने पर पसीना भी ज्यादा निकलता है।

* कट स्लीव पहनने से बचें : भले ही लोग कट स्लीव का प्रयोग इन दिनों ज्यादा करते हों, लेकिन धुप में हांथों का खुला होने से इससे टैनिंग की समस्या होने लगती है। इसलिए धुप में निकलते समय अपने खुले स्किन पर सन लोशन लगाना और अपने हांथों को ढकना न भूलें।

* ब्लैक रंग के कपड़े न पहनें : गर्मी में काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए, क्योंकि इसमें सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणें का सीधा प्रभाव होता है जिससे कि अधिक गर्मी लगती है। इसलिए इस मौसम में ड्रेसेस हल्के रंगों के होने चाहिए जो आंखों को ठंडक दें। खासकर कॉटन, शिफॉन, लिनन, हैंडलूम और खादी से बने कपड़े को पहनें। इस तरह के कपड़े आसानी से पसीने को सोख लेते हैं।