5 तरह के अनारकली सूटस जो होते है हर वर्ग की महिला की पहली पसंद

अनारकली सूट हर आयु वर्ग महिला की पसंद रहती हैं. यह मूल रूप से एक पारंपरिक वस्त्र हैं जो फैशन के साथ बहुत विकसित हुआ है. अनारकली सलवार सूट कि सबसे अच्छी चीज इसकी संरचना है ,जो कि शरीर के आकार के अनुरूप फीट होता हैं. यह शादी, त्यौहार, सामाजिक समारोह या और भी हर तरह के फंक्शन में पहना जा सकता हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही अनारकली सूट कि अलग-अलग प्रकार बताने जा रहे हैं.

# Jacket Anarkali : नाम से ही पता लगता है कि इसमें जैकेट होती है, लेकिन जैकेट की लम्बाई लघु, सामान्य या लम्बी हो सकती हैं. जैकेट कई तरह की हो सकती है, जैसे डेनिम जैकेट, मखमली जैकेट, डोरी स्टाइल जैकेट आदि. जो भी आपको आपके शरीर के अनुरूप अच्छा लगे.

# Cape Style Anarkali : आपने एक्ट्रेस सोनम कपूर को अधिकतर इस स्टाइल के सलवार सूट में देखा होगा. इसे आप इस दिवाली अलग रंगों में चुन कर लाइम लाइट पा सकते हैं. इस सूट के साथ मोती के गहने या माला बहुत जंचती हैं.

# Layered Anarkali Suits : इस प्रकार के सूट महिलाओं की मांग कि लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं. यह सूट कई परतों से बना होता है और इसके साथ अगर जेवरात या झुमके पहने जाये तो यह ओर निखर के आता हैं.

# Bridal Anarkali Suits : भारत में शादी समारोह बहुत धूमधाम से मनाये जाते हैं, और इसमें आकर्षण का केंद्र होता है दुल्हन का पहना हुआ जोड़ा. इस अनारकली सूट के साथ पारंपरिक आभूषण ओर जोड़ दिए जाये तो ये सोने पे सुहागा के समान हैं.