शादी पार्टी आते ही कई लडकिया या महिलाये यही सोचती है की वह कैसे अपने आप में खूबसूरत नज़र आए। एक ही स्टाईल में कपडे पहन कर परेशान हो जाती है और इससे उनका मन भी ऊब जाता है। खास तौर पर महिलाओ में साड़ी को लेकर परेशान रहती है। तो ऐसे में साड़ियों को नई -नई स्टाईल से पहनकर शादी समाहरो में आप लोगो के बीच तारीफ का पात्र बन सकती है और आप की साडी एक अलग ही लुक देगी। तो आइये जानते है साडी को कितने प्रकार की स्टाईल से पहना जा सकता है।
बंगाली स्टाईल बंगाली स्टाईल में साडी पहनना आसान होता है और यह आसानी से सभाली भी जा सकती है। यह स्टाईल न केवल आपको ग्रेसफुल लुक देगा बल्कि आप पार्टी में आकर्षण का केंद्र भी बने रहोगे।
लहँगा स्टाईल शादी पार्टी के लिए साड़ियों को आप एक नए लुक में भी पहन सकती है। साडी में आप लहंगे जैसा लुक देकर आप अपनी साधारण साडी को भी खूबसूरत बना सकती है।
मराठी स्टाईलयह स्टाइल काफी अलग होता है। इसके लिए छह हाथ के बजाय नो हाथ की लंबाई वाली साड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है और नीचे पेटीकोट नहीं पहनते हैं।
जलपरी स्टाईलशादी में सबसे खूबसूरत दिखने का आसान तरीका है साडी को पहनने। आप किसी राजकुमारी से काम नज़र नही आएगी। देखने वालो की नज़र आप के ऊपर एक बार थम सी जायेगी। यह साड़ी लो वेस्ट से पहनी जाती है और स्कर्ट जैसा लुक देती है जिससे पहनने के बाद फिगर अधिक स्लिम लगता है।
तितली स्टाईलबहुत सेनसेशनल और मॉडर्न लुक के लिए इस साड़ी को इस स्टाईल में पहन सकते है। इसमें पल्लू इतना पतला रखा जाता है कि नाभि दिखे। शिफॉन, नेट जैसी साड़ियों पर यह स्टाइल खूब पसन्द की जाती है।