2 News : श्रद्धा और राहुल के ब्रेकअप पर इन्होंने लगाई मुहर, विवादित टिप्पणी के लिए मुनव्वर को मांगनी पड़ी माफी

दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। श्रद्धा की फिल्म ‘स्त्री 2’ का इंतजार खत्म होने को है। यह मूवी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। श्रद्धा की पर्सनल लाइफ भी दिलचस्प है। पिछले कुछ समय से कहा जा रहा था कि वह राहुल मोदी को डेट कर रही हैं। मार्च में गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान श्रद्धा को राहुल के साथ स्पॉट किया गया था। श्रद्धा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल के साथ फोटो शेयर कर रिलेशन कंफर्म किया था।

अब खबर आ रही है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। श्रद्धा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर राहुल को अनफॉलो कर दिया था। उनके ब्रेकअप की संभावना को पुख्ता करने वाला एक और संकेत मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धा की बहन जानाई भोसले ने भी राहुल को अनफॉलो कर दिया है। जानाई महान गायिका आशा भोसले की नातिन हैं। वैसे अब तक न तो श्रद्धा और न ही राहुल ने इस पर कमेंट किया है। उल्लेखनीय है कि श्रद्धा ने पूर्व में जब राहुल के साथ फोटो शेयर की थी तब लिखा था, “दिल रख ले, नींद तो वापस दे दे यार।”

यह फोटो कुछ ही देर में वायरल हो गई थी। श्रद्धा के फैंस काफी खुश हुए थे, लेकिन अब ताजा गतिविधियों को देखते हुए वे निराश हैं। श्रद्धा इससे पहले चार साल तक मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ के साथ रिलेशनशिप में थीं। हालांकि साल 2020 में दोनों अलग हो गए। तीन साल बाद श्रद्धा ने लेखक राहुल मोदी के साथ अपनी डेटिंग की अफवाहों को हवा दी, जिनसे उनकी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के सेट पर मुलाकात हुई थी। लेकिन ऐसा लग रहा है कि दोनों ने रिश्ता खत्म कर लिया है।

मुनव्वर फारूकी ने इसी साल जीता था ‘बिग बॉस 17’ का खिताब

बिग बॉस 17 के विजेता स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का विवादों से चोली-दामन का साथ है। मुनव्वर एक बार फिर से कोंकणी समुदाय पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर विवादों में आ गए। उन्होंने अपने शो के दौरान यह टिप्पणी की थी। जब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग भड़क गए। मुनव्वर को जबरदस्त तरीके से ट्रॉल किया गया। उनके विरोध में कोंकणी समुदाय से लेकर भाजपा सहित अन्य दलों के नेता भी उतर गए।

मामले को तूल पकड़ता देख मुनव्वर ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल से एक वीडियो जारी करते हुए कोंकणी लोगों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा, “अभी कुछ दिन पहले मेरे एक शो के दौरान मैंने कोंकणी लोगों पर एक टिप्पणी की थी, जब वीडियो इंटरनेट पर आया तो उस टिप्पणी से कई लोगों का दिल दुखा। एक स्टैंड-अप कॉमेडियन होने के नाते मेरा काम लोगों को हंसाना है ना कि लोगों के दिल को दुख पहुंचाना, इसलिए मैं उन सभी लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं, जो मेरे इस बयान से आहत हुए। कृपया मुझे माफ कर दीजिए।”

इससे पहले भाजपा नेता नीतीश राणे ने विवादित टिप्पणी वाली वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “इस हरे सांप को घर जाकर बताना होगा कि कोंकण के लोग कैसे हैं। फिर मालवणी में शुरू होगा स्टैंड अप!” शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता समाधान सरवनकर ने मुनव्वर को धमकाते हुए उन्हें पाकिस्तानी प्रेमी बताया।