टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के जीवन में जल्द ही खुशियों की बरसात होने वाली है। वे शादी के 6 साल बाद माता-पिता बनने जा रहे हैं। कपल ने कुछ समय पहले प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। इस बीच युविका (41) ने उन लोगों को जवाब दिया है जो उनसे प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल कर रहे थे। फैंस उनसे पूछ रहे थे कि उन्होंने नेचुरल तरीके से कंसीव किया या आईवीएफ का सहारा लिया। अब युविका ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए व्लॉग में यह खुलासा किया है।
युविका ने वीडियो में बताया कि उन्होंने मां बनने के लिए इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) नाम की साइंटिफिक प्रोसेस का सहारा लिया है क्योंकि वह नेचुरली कंसीव नहीं कर पा रही थीं। बता दें कि आजकल कई महिलाएं इस प्रोसेस की मदद से मातृत्व सुख प्राप्त कर पा रही हैं। हालांकि युविका ने प्रेग्नेंसी को लेकर इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा और बोला कि बाकी सवालों के जवाब वह अगले वीडियो में देंगी।
युविका ने प्रेग्नेंसी के वक्त उनके शरीर में आने वाले बदलाव के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी फेज में वह अपनी बॉडी में बदलाव महसूस कर रही हैं। वह खुद को पहचान नहीं पा रहीं। इन दिनों वह इस खास पलों को भरपूर तरीके से एन्जॉय कर रही हैं।
मैं आधी रात में जाग जाती हूं और सुबह 4 बजे सो जाती हूं : युविकाअपने व्लॉग में युविका ने आगे कहा कि मैं हर गुजरते दिन के साथ खुद को पहचानने में असमर्थ होती जा रही हूं। इसका भी वैसे एक मजा है। बाद में यह सब गायब हो जाएगा। हां, मैंने IVF के जरिए प्रेग्नेंसी कंसीव की है। मैंने इस टेक्नोलॉजी को क्यों चुना है, इसके बारे में जल्द ही आप सभी को बताऊंगी।
मैं बहुत सी चीजें शेयर करना चाहती हूं जिससे महिलाओं को उस तरह से तकलीफ न हो जैसा मैंने सहा है। प्रिंस मेरा इस वक्त बहुत अच्छी तरह से ख्याल रख रहे हैं। इस वक्त मेरा डेली शेड्यूल काफी अस्त-व्यस्त हो गया है। मैं आधी रात में जाग जाती हूं और सुबह 4 बजे सो जाती हूं। मैं आज अपने डॉक्टर से मिलने जा रही हूं। मुझे अपना चेकअप कराना है।
हाल ही प्रिंस ने युविका के लिए गोद भराई की रस्म यानि बेबी शॉवर सेरेमनी रखी थी। सेरेमनी से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। उल्लेखनीय है कि युविका और प्रिंस पहली बार रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में मिले थे। वहीं से उनके बीच नजदीकियां बढ़ी और बाद में वे विवाह बंधन में बंध गए।