सिद्धार्थ की ‘योद्धा’ फिल्म में हुई इन दो एक्ट्रेस की एंट्री, जानें-सारा को मां ने क्यों कहा टुन टुन का जमाना गया…

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों 'योद्धा' फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं। कई दिनों से इस फिल्म की हीरोईन को लेकर फैंस कयास लगा रहे थे। अब फिल्ममेकर करण जौहर ने कंफर्म कर दिया है कि दिशा पटानी ही सिद्धार्थ के साथ लीड रोल प्ले करेंगी। इसी के साथ एक्ट्रेस राशि खन्ना भी अहम भूमिका में रहेंगी। करण ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर दिशा और राशि की फिल्म में एंट्री को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दोनों एक्ट्रेस का स्वागत करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। करण ने कैप्शन में लिखा कि 'योद्धा' की शानदार और टैलेंटेड फीमेल लीड्स यहां हैं।

खूबसूरत, बेबाक और चार्मिंग दिशा पटानी का फैमिली में स्वागत है। साथ में राशि खन्ना का भी जो अपनी मासूमियत और स्पार्क भूमिकाओं में जान डालती हैं। योद्धा 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। दिशा और राशि ने भी अपने-अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की पोस्ट शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है। सिद्धार्थ ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा -#योद्धा! की दो शानदार फीमेल लीड्स दिशा पटानी और राशि खन्ना को लेकर उत्साहित हूं।

सारा अली खान को मां अमृता सिंह ने दो बार दिखाया आईना!

अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म अतरंगी रे को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। सारा फिल्म का काफी प्रमोशन कर रही हैं। उनके साथ फिल्म में अक्षय कुमार व धनुष हैं। फिल्मों में आने से पहले सारा काफी मोटी थी। सारा ने खुलासा किया कि उनकी मां अमृता सिंह ने उन्हें पतली होने के लिए प्रेरित किया। सारा ने आरजे सिद्धार्थ के साथ बातचीत के दौरान बताया कि मैं अपनी मां के साथ रहती हूं जिन्होंने मुझे हमेशा आईना दिखाया है। जब मैं हेल्दी हुआ करती थी तो मां ने मुझसे कहा था-देखो टुन टुन का जमाना गया, अगर तुम्हें एक्टर बनना है जिसमें कोई बॉडी शेमिंग ना हो, तुम्हें अंदर से हेल्दी और स्लिगम होना पड़ेगा।

ये कोई ईगो की बात नहीं थी, ये मेरी हेल्थ के लिए दी गई नसीहत थी। इसके बाद जब मेरी फिल्म लव आज कल नहीं चली, तब उन्होंने मुझे दोबारा आईना दिखाया और कहा-मैं तुम्हारी मां हूं, तुम्हारी टीम तुम्हारी ही है, पर तुम अपने ऑडियंस के लिए फिल्म बना रही हो। अगर उन्हें तुम्हारा काम पसंद नहीं आ रहा, तो फिर तुम गलत जा रही हो। ये मेरे करियर के टर्निंुग प्वॉइंट्स थे। मॉम वहां थी मेरा साथ देने के लिए और दिमागी रूप से मुझे आगे बढ़ने में सहायता करने के लिए।