'ब्रीद-2' से डिजिटल डेब्यू करेंगे अभिषेक बच्चन, साथ में होगी 'ये है मोहब्बतें' एक्ट्रेस श्रुति बापना, अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा प्रदर्शन

गत वर्ष लम्बे समय बाद ‘मनमर्जियाँ’ में नजर आए अभिनेता अभिषेक बच्चन अब डिजीटल डेब्यू करने जा रहे हैं। अभिषेक बच्चन ‘ब्रीद-2’ के जरिये इस प्लेटफार्म पर उतर रहे हैं। इसके पहले भाग में अभिनेता आर.माधवन नजर आए थे। पिछले दिनों इस वेब सीरीज को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था। मिली जानकरी के मुताबिक, इस वेब सीरिज को अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखाया जाएगा। इस वेब सीरीज में अभिषेक बच्चन के अलावा नित्या मेनन और अमित साद भी एहम किरदार में दिखाई देंगे। इन सितारों के अतिरिक्त अब इसमें टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में नजर आ चुकी श्रुति बापना भी अपने अभिनय का जलवा दिखाती नजर आएंगी।

ज्ञातव्य है कि यह अभिषेक बच्चन पहली वेब सीरीज है। ‘ब्रीद 2’ से अभिषेक अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे है। पिछले दिनों इस वेब सीरीज को घोषणा हुई थी। मिली जानकरी के मुताबिक, अमित साध का किरदार इस में इंस्पेक्टर कबीर सावंत का होगा। फिलहाल, इस वेब सीरीज के प्रोडक्शन का भी काम चल रहा है। खबर के अनुसार, 200 देशों में ये वेब सीरीज केवल अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। ‘ब्रीद 2’ पर बात करते हुए निर्देशक मयंक शर्मा ने कहा, ‘मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं। दूसरे सीजन के कलाकरों के साथ काम करना अच्छा है।’ अभिनेत्री नित्या मेनन ने इस वेब सीरीज पर बात करते हुए कहा- ये मेरी पहली डिजिटल श्रृंखला है। मैं बहुत खुश हूं। साथ ही मैं उत्सुक भी हूं। मेरे लिए ये बहुत बड़ा मौका है। उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा काम पसंद आए।