Year Ender 2025: पर्दे पर छाए खलनायक, हीरो नहीं बल्कि विलेन बने साल के असली स्टार

साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस पूरे साल दर्शकों को एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं रही। बड़े बजट की फिल्मों से लेकर दमदार कहानियों तक, सिनेमा जगत में काफी कुछ देखने को मिला। लेकिन इस साल एक दिलचस्प ट्रेंड साफ नजर आया—जहां आमतौर पर हीरो तालियां बटोरते हैं, वहीं 2025 में कई फिल्मों में विलेन ही कहानी के सबसे मजबूत स्तंभ बनकर उभरे। अपने लुक, बॉडी लैंग्वेज और शानदार अभिनय के दम पर इन खलनायकों ने न सिर्फ हीरो की चमक फीकी कर दी, बल्कि दर्शकों के दिलों पर भी राज किया। अक्षय खन्ना से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा तक, इन कलाकारों की खलनायकी ने बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्मों को जबरदस्त सफलता दिलाई।

अक्षय खन्ना – ‘धुरंधर’

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ में भले ही लीड रोल हीरो का रहा हो, लेकिन पूरी फिल्म पर असर सबसे ज्यादा अक्षय खन्ना के किरदार का दिखाई दिया। अक्षय खन्ना ने इस फिल्म में कुख्यात रहमान डकैत की भूमिका निभाई और अपने सधे हुए अभिनय से दर्शकों को चौंका दिया। उनकी आंखों की ठंडक, संवादों की धार और खौफनाक मौजूदगी ने उन्हें फिल्म का सबसे यादगार चेहरा बना दिया। हर तरफ ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई और फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की शानदार कमाई दर्ज की।

रणदीप हुड्डा – ‘जाट’

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा का नाम इस साल के सबसे खतरनाक विलेन की लिस्ट में शुमार रहा। उन्होंने फिल्म में राणातुंगा नाम के क्रूर खलनायक का किरदार निभाया, जिसने दर्शकों को सीट से बांधे रखा। रणदीप का उग्र लुक, दमदार डायलॉग डिलीवरी और हिंसक अंदाज फिल्म की जान बन गया। उनके इस अवतार ने न केवल फिल्म को मजबूती दी, बल्कि ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर 88.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी किया।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी – ‘थामा’

हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आए, लेकिन असली सरप्राइज पैकेज रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी। उन्होंने फिल्म में यक्षासन जैसे रहस्यमयी और डरावने किरदार को जीवंत कर दिया। नवाजुद्दीन की एक्टिंग में डर, ह्यूमर और सस्पेंस का ऐसा मेल देखने को मिला, जिसने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 161.09 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए खुद को ब्लॉकबस्टर साबित किया।

रितेश देशमुख – ‘रेड 2’


अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ में रितेश देशमुख ने अपने करियर का एक अलग और प्रभावशाली विलेन अवतार पेश किया।
फिल्म में उन्होंने दादाभाई का किरदार निभाया, जो शांत दिखने के बावजूद भीतर से बेहद खतरनाक था। रितेश की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और नेगेटिव शेड्स में ढलने की काबिलियत ने दर्शकों को प्रभावित किया। ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 173.05 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया।

बॉबी देओल – ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी विलेन का जलवा देखने को मिला। नेटफ्लिक्स पर रिलीज वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में बॉबी देओल ने अजय तलवार का किरदार निभाया। बॉबी का रफ-टफ लुक, दमदार एक्शन और आक्रामक अंदाज सीरीज की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा।
इस सीरीज को ओटीटी पर जबरदस्त व्यूअरशिप मिली और बॉबी देओल की खलनायकी को खूब सराहा गया।