2 News : यामी ने बताया प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग का अनुभव, देखें-‘आर्टिकल 370’ सहित इन 4 फिल्मों का बिजनेस

एक्ट्रेस यामी गौतम ने अभी तक के करिअर में कोई बहुत ज्यादा फिल्में नहीं की हैं, लेकिन बॉलीवुड में खास पहचान बनाने में सफल रही हैं। फैंस और खूबसूरती और एक्टिंग पर फिदा है। फिलहाल उनकी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ सिनेमाघरों में लगी हुई है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं। पिछले दिनों फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर यामी ने फिल्ममेकर पति आदित्य धर के साथ पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।

यामी ने हाल ही में एएनआई के साथ बातचीत में प्रेग्नेंट होने से पहले ‘आर्टिकल 370’ के एक्शन सीन को पूरा करने का खुलासा किया। यामी ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी और व्यावसायिक जिम्मेदारियों के बीच बेलेंस बनाया। यामी ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली थीं क्योंकि मैंने प्रेग्नेंसी से पहले सभी एक्शन सीन और ट्रेनिंग पूरी कर ली थी। जो हिस्से बचे थे उनमें ज्यादातर बात करने वाले हिस्से, बाहरी शॉट, सफर और बाकी सब थे।

तो ऐसे कुछ पल होते हैं जब आपको अपनी असली क्षमता का एहसास होता है और क्या आप अपनी आरक्षित ऊर्जा और आपके दिमाग में कितनी ताकत है उससे परे कुछ कर सकते हैं। मैं एक प्रोफेशनल हूं, जिसने बहुत बड़ी जिम्मेदारी ली है और जिसे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। मदरहुड इस दुनिया की हर चीज से परे है। मैंने अपनी मां और कई अन्य माताओं को संतुलन बनाते हुए देखा है, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे यह करना ही होगा।

आदित्य मेरे सबसे बड़े सपोर्टर रहे। इस फिल्म के निर्माता आदित्य ने बताया कि हमने बहुत सावधानियां बरतीं और सेट पर डॉक्टरों का एक पैनल भी था। बता दें कि यामी और आदित्य ने साल 2021 में शादी की थी। साल 2012 में पहली हिंदी मूवी ‘विक्की डोनर’ करने वाली यामी की पिछली फिल्म पिछले साल आई ‘ओएमजी 2’ थी।

लगातार गिरती जा रही है विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक’ की कमाई

फिल्म 'आर्टिकल 370' शुक्रवार (23 फरवरी) थिएटर में रिलीज हुई। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस के बीच इसका काफी क्रेज देखा जा रहा था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर बाजी मारी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सोमवार (26 फरवरी) को 3.25 करोड़ रुपए कमाए। पिछले दिन की तुलना में कमाई में कमी तो आई है लेकिन सप्ताह का पहला दिन होने से यह अच्छा आंकड़ा माना जा सकता है।

इसकी भारत में कुल कमाई 26.15 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म ने पहले दिन 5.9 करोड़ रुपए के साथ खाता खोला था। शनिवार को यह 7.4 करोड़ और रविवार को 9.6 करोड़ कमाने में सफल रही। फिल्म को आदित्य सुहास जांभले ने डायरेक्ट किया हैं। मूवी में भारत सरकार द्वारा कश्मीर से धारा 370 हटाना दिखाया गया है। दूसरी ओर, विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही व एमी जैक्सन की हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर 'क्रैक' भी 23 फरवरी को ही रिलीज हुई थी। इसने सोमवार को मात्र 1 करोड़ रुपए कमाए।

'क्रैक' ने पहले दिन 4.25 करोड़, दूसरे दिन 2.15 करोड़ और तीसरे दिन 2.30 करोड़ का कलेक्शन किया। इसका चार दिनों का कुल कलेक्शन 9.70 करोड़ रुपए हो गया है। शाहिद कपूर व कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने रिलीज के 18वें दिन सोमवार को 90 लाख रुपए कमाए। उसकी कुल कमाई 74.35 करोड़ रुपए हो गई है। ऋतिक रोशन व दीपिका पादुकोण की फाइटर ने 33वें दिन 20 लाख रुपए का बिजनेस किया। उसके खाते में अब 211.30 करोड़ रुपए जमा हो गए हैं।