2 News : यामी की ‘आर्टिकल 370’ फिल्म का टीजर आया सामने, जानें-‘मैं अटल हूं’ सहित इन 5 फिल्मों की कमाई

एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने अब तक के करिअर में चुनींदा फिल्मों में ही काम किया है, लेकिन वह शानदार अदाकारी से लोगों का प्यार बटोरने में सफल रहीं। उनकी अगली फिल्म 'आर्टिकल 370' है, जिसका टीजर शनिवार (20 जनवरी) को रिलीज कर दिया गया। इसमें यामी एक्शन अवतार में हैं। शुक्रवार को इसका पोस्टर रिलीज किया गया था। फिल्म को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें यामी का अहम रोल था।

फिल्म में यामी के साथ प्रियामणि, वैभव तत्ववादी, अरुण गोविल और राज अर्जुन के भी खास रोल हैं। फिल्म को ज्योति देशपांडे, आदित्य धर व लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है। डायरेक्टर आदित्य सुहास जंभाले हैं। फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीजर की शुरुआत कश्मीर में भ्रष्टाचार और आतंकवाद से होती है। यामी खुफिया एजेंट के रोल में हैं जो कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे आर्टिकल 370 को खत्म करने के पक्ष में होती हैं। यामी गुस्से में कहती हैं कि कश्मीर में आतंकवाद एक धंधा है।

इसका आजादी से कोई लेना-देना नहीं है। यह पैसों के लिए है। भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों ने इसे बनाए रखा। जब तक जम्मू कश्मीर को दिया गया विशेष दर्जा वापस नहीं लिया जाता तब तक अपराधियों का कुछ नहीं बिगड़ सकता। टीजर के दौरान लिखा हुआ आता है, “कश्मीर...भारत का चमकता ताज...70 सालों से जल रहा...भ्रष्टाचार, आतंकवाद और अलगाववाद।” आखिर में यामी के चेहरे पर खून दिखता है और वह किसी पर बंदूक ताने खड़ी हैं। यामी ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, “एक देश, एक संविधान।” फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।

पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’ की कमाई में दूसरे दिन नहीं दिखी ज्यादा बढ़ोतरी

अभिनेता पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’ को सिनेमाघरों में ठंडा रिस्पोंस मिल रहा है। 20 करोड़ के साथ बनकर तैयार हुई फिल्म की कहानी और एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है, लेकिन थिएटर्स में लोगों की पहुंच काफी लिमिटेड दिखी। फिल्म ने शुक्रवार (19 जनवरी) को सिनेमाघरों में दस्तक दी और पहले दिन मात्र 1.15 करोड़ के साथ शुरुआत की। दूसरे दिन को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि कलेक्शन में उछाल देखने को मिलेगा।

हालांकि कारोबार में इजाफा तो हुआ है, लेकिन बहुत कम मात्रा में। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 20 जनवरी को 1.80 करोड़ रुपए की कमाई की है। दो दिन के इन आंकड़ों को जोड़ें तो फिल्म ने अब तक 2.95 करोड़ रुपए कमाए हैं। अब नजर डालते हैं 12 जनवरी को रिलीज हुई 4 फिल्मों ‘गुंटूर कारम’, ‘हनुमान’, ‘मैरी क्रिसमस’ और ‘कैप्टन मिलर’ के रिपोर्ट कार्ड पर।

9वें दिन महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ ने जहां 3.25 करोड़ कमाए, वहीं तेज सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ ने 14.25 करोड़ रुपए बटोरे। ‘हनुमान’ की भारत में कमाई 114.10 करोड़ रुपए हो गई है। कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ ने शनिवार को 95 लाख की कमाई की। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 16.22 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ ने 9वें दिन 1 करोड़ रुपए अपने खाते में डाले।