एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आने वाली एक्शन फिल्म ‘वेदा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस दौरान जॉन ने एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद किया। जॉन ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाबादिया के पॉडकास्ट में कहा कि एमबीए करने के बाद मैंने एक कंपनी जॉइन की थी जिसके लिए मुझे पहली सैलरी 6500 रुपए मिली थी। इसके बाद मुझे एक एडवर्टाइजिंग एजेंसी में बतौर मीडिया प्लानर प्रमोट कर दिया गया।
मैंने साल 1999 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट में भाग लिया, जहां मुझे शाहरुख खान, गौरी खान, करण जौहर और करण कपूर ने जज किया था। उस उस दौरान मेरी सैलरी 11500 रुपए थी। प्रतियोगिता जीतने पर मुझे 40000 रुपए मिले थे। इतना बड़ा अमाउंट जीतने के बाद मैं बहुत खुश था। मैं बहुत कम पैसों में ही अपना खर्चा चला लेता था। मेरा खर्चा बहुत कम था। मैं लंच में चपाती और दाल फ्राई खाता था। मेरे खाने की कॉस्ट सिर्फ 6 रुपए 25 पैसा होती थी।
मैं घर से ब्रेकफास्ट करके आता था और डिनर नहीं करता था क्योंकि ऑफिस में काम करते हुए देर हो जाती थी। खाने के अलावा मेरा खर्चा बाइक के पेट्रोल का होता था। बता दें कि ‘वेदा’ जॉन के साथ शरवरी वाघ, तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में नजर आएंगे। जॉन ने फिल्म ‘जिस्म’ से डेब्यू किया था लेकिन उन्हें असली पहचान ‘धूम’ में विलेन का किरदार निभाकर मिली थी। पिछले साल जॉन ‘पठान’ में नजर आए थे, जिसमें अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया।
मैं दोगुनी मेहनत के साथ आपके सामने उपस्थित रहूंगा : अमिताभक्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन सोमवार (12 अगस्त) से शुरू हो गया। इस शो को आप सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं। KBC भारत के सबसे लोकप्रिय टीवी गेम शो में से एक है। इसका प्रीमियर साल 2000 में हुआ था। होस्ट के रूप में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (81) फिर लौट आए हैं। शो की शुरुआत करने से पहले अमिताभ इमोशनल हो गए।
उन्होंने कहा कि आज एक नए सत्र की शुरुआत हो रही है लेकिन मेरे पास शब्दों की कमी है। और ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी शब्द आपके प्यार के लिए आभार व्यक्त करने की क्षमता नहीं रखता... मैं आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देने के लिए शब्दों का सहारा नहीं ले सकता, जिसने कौन बनेगा करोड़पति को एक नया जीवन दिया, जिसने इस मंच को फिर से रोशन किया और जिसने एक परिवार को फिर से जोड़ा और मुझे आपके बीच उपस्थित होने की अनुमति दी।
मैं KBC के पुनरुत्थान, पुनर्निर्माण और पुनर्जन्म के लिए इस देश के लोगों को सलाम करता हूं। यह मंच आपका है, यह खेल आपका है और यह सीजन केवल आपका है। आपके प्यार का सम्मान करते हुए, मैं दोगुनी मेहनत के साथ आपके सामने उपस्थित रहूंगा। और मुझे विश्वास है कि आप मेरा हाथ पकड़कर मुझे आश्वस्त करते रहेंगे। इसके बाद ऑडियंस ने जमकर तालियां बजाईं। पहले कंटेस्टंट उत्कर्ष बक्शी ने 3 लाख 20 हजार रुपए जीते। उन्होंने 25 लाख रुपए के सवाल का गलत जवाब दे दिया।