ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) स्टारर फिल्म वॉर (WAR Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2 मिनट 25 सेकेंड का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। मूवी में टाइगर श्रॉफ को ऋतिक का जूनियर दिखाया गया है। वॉर में दर्शकों को खतरनाक स्टंट और एक्शन सीन्स, फाइट सीक्वेंस, टाइगर-ऋतिक के बीच फेसऑफ देखने को मिलेगा। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। वार के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले कुछ घंटों से जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं।
यशराज बैनर तले बनी वार को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। वॉर कितनी बड़ी फिल्म है इसका अंदाजा इस बात से लगता है कि मेकर्स ने वॉर को 7 अलग अलग देशों और 15 शहरों में शूट किया है। टाइगर-ऋतिक के बीच फिल्माए गए खतरनाक एक्शन और स्टंट सीन्स 4 एक्शन डायरेक्टर्स की निगरानी में हुए हैं।
फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के अलावा वाणी कपूर भी नजर आएंगी। 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फिल्म को 5 दिन का लंबा वीकेंड मिल रहा है।