वर्ल्ड वाइड डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होगी 'वॉर 2', भारत की पहली फिल्म, 14 अगस्त को होगी भव्य शुरुआत

यशराज फिल्म्स और विश्वविख्यात इमर्सिव एंटरटेनमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी डॉल्बी लैबोरेट्रीज़ ने मिलकर एक ऐतिहासिक घोषणा की है — उनकी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म वॉर 2 14 अगस्त को दुनिया के कई देशों में डॉल्बी सिनेमा स्क्रीनों पर रिलीज़ होने जा रही है। यह उपलब्धि इसे ऐसी पहली भारतीय फिल्म बना देती है जो इतने व्यापक पैमाने पर डॉल्बी सिनेमा में प्रदर्शित होगी। खास बात यह है कि फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी।

भारत में भी यह फिल्म डॉल्बी सिनेमा में रिलीज़ होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी, जिससे देश में फिल्म देखने के अनुभव में एक नया अध्याय शुरू होगा। दर्शक अब पुणे के खराड़ी स्थित सिटी प्राइड मल्टीप्लेक्स में हाल ही में खुले भारत के पहले डॉल्बी सिनेमा में इस फिल्म को देखने का आनंद ले सकेंगे। जल्द ही हैदराबाद, बेंगलुरु, त्रिची, कोच्चि और उलिक्कल जैसे शहरों में भी डॉल्बी सिनेमा खोलने की योजना है।

डॉल्बी विजन® की अल्ट्रा-विविड इमेजिंग और डॉल्बी एटमॉस® की जीवंत ध्वनि तकनीक के साथ वॉर 2 भारतीय सिनेमा को तकनीकी दृष्टि से नए युग में ले जाएगी। यह तकनीक न केवल दृश्य अनुभव को और शानदार बनाती है बल्कि दर्शकों को कहानी के हर भाव में शामिल कर लेती है।

डॉल्बी सिनेमा का डिज़ाइन भी पूरी तरह से अनुभव को केंद्र में रखकर बनाया गया है — इसमें प्रीमियम सीट्स, अनोखी लाइटिंग, बिना किसी अवरोध के देखने की व्यवस्था और दीवार से दीवार, फर्श से छत तक फैली स्क्रीन शामिल है। इन सबका मकसद दर्शक को एक अविस्मरणीय सिनेमा अनुभव देना है।

यशराज फिल्म्स और डॉल्बी के बीच दशकों पुराना रिश्ता है। 1995 में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी क्लासिक फिल्म डॉल्बी ऑडियो में रिलीज़ हुई थी। 2013 में धूम 3 डॉल्बी एटमॉस तकनीक में आने वाली शुरुआती हिंदी फिल्मों में से एक थी। 2020 में YRF पहली ऐसी म्यूजिक लेबल बनी जिसने 'बेस्ट ऑफ YRF' एल्बम के ज़रिए डॉल्बी एटमॉस म्यूजिक का अनुभव श्रोताओं तक पहुंचाया।

डॉल्बी लैब्स के वर्ल्डवाइड सिनेमा सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट माइकल आर्चर ने कहा, YRF के साथ हमारी साझेदारी वर्षों से नवाचारों और मील के पत्थरों से भरी रही है। अब 'वॉर 2' के साथ हम एक नया अध्याय जोड़ रहे हैं। यह फिल्म भारत और दुनिया भर में डॉल्बी सिनेमा में प्रदर्शित होगी, और यह भारत की पहली फिल्म होगी जो इस फॉर्मेट में यहां रिलीज़ की जाएगी।

यशराज फिल्म्स के डिस्ट्रीब्यूशन प्रमुख रोहन मल्होत्रा ने कहा, हम हमेशा तकनीक के नए स्तर पर जाकर अपने दर्शकों को उत्कृष्ट अनुभव देने का प्रयास करते हैं। डॉल्बी ऑडियो से लेकर डॉल्बी एटमॉस और अब डॉल्बी सिनेमा — वॉर 2 हमारे उसी जुनून का परिणाम है। यह फिल्म दर्शकों को ऐसी दुनिया में ले जाएगी जहाँ हर दृश्य और हर ध्वनि जीवन्त प्रतीत होगी।

वॉर 2 के साथ, दर्शक न केवल एक्शन देखेंगे, बल्कि उसे महसूस भी करेंगे — जैसे वे खुद फिल्म की दुनिया का हिस्सा हों। यह अनुभव भारतीय सिनेमा की तकनीकी यात्रा में एक नया मोड़ है, जो वैश्विक स्तर पर इसकी पहचान को और भी ऊँचाई देगा।