2 News : विवेक ओबेरॉय ने शिल्पा शेट्टी को बताया खून पीने वालीं ‘वैम्पायर’, ‘फाइटर’ ने छू लिया यह खास आंकड़ा

फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ 19 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हुई थी। 7 एपिसोड की यह सीरीज खूब सुर्खियां बटोर रही है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी व विवेक ओबेरॉय के प्रमुख किरदार हैं। सभी के काम की तारीफ हो रही है। इस बीच विवेक (47) ने शिल्पा (48) के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बातचीत की है। बता दें कि शिल्पा और विवेक बैचमेट हुआ करते थे। दोनों एक-दूसरे को लंबे अरसे से जानते हैं।

विवेक ने एक इंटरव्यू में बताया कि शिल्पा में आज भी कोई बदलाव नहीं आया है। वह आज भी वैसी ही हैं जैसी वह पहली मुलाकात के दौरान हुआ करती थीं। जिस दिन से मैं शिल्पा को जानता हूं, उस दिन से लेकर आज तक उनमें कोई खास बदलाव नहीं आया है। उनकी फिटनेस, लुक, बाल सब वैसे ही हैं। उनकी उम्र भी नहीं बढ़ती है। शिल्पा एक ‘वैम्पायर’ हैं, जो खून पीती हैं। उनके पीछे ऐसी ही कोई कहानी नजर आती है। वह काफी काइंड हैं।

जिंदगी में वह कितने भी मुश्किल दौर से गुजर रही हों, लेकिन वह हमेशा प्यार और सम्मान के साथ मिलती हैं। वह उन अच्छे लोगों में से हैं, जिनसे आप मिल सकते हैं। उल्लेखनीय है कि विवेक और शिल्पा के साथ-साथ उनके बच्चे भी आपस में दोस्त हैं। इस बारे में विवेक ने कहा कि इसकी वजह ये है, जिनसे साथ मैं चाहूंगा कि मेरा परिवार समय बिताए, वो ऐसे लोग हैं कि उनके साथ जुड़ जाते हैं। आज हमारे पास जो कुछ भी है, उसके बावजूद हमारे मिडिल क्लास वैल्यूज बरकरार हैं। और यही हमें सुरक्षित रखता है। आगे सर्वाइव करने में मदद करता है।

कमाई में लगातार गिरावट के बावजूद 150 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है ‘फाइटर’

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण व अनिल कपूर की फिल्म ‘फाइटर’ को रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज किया गया। फिल्म रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं। फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस दोनों ने पसंद किया है। यह बॉलीवुड की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। फिल्म में ऋतिक और दीपिका की केमिस्ट्री कमाल लगी। हालांकि इन सबके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म की कमाई रोजाना गिर रही है।

फिर भी इसने 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने शुरुआती चार दिनों में टिकट खिड़की पर अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन पांचवें दिन से फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट आई है। फिलहाल फिल्म सिंगल डिजिट में कमाई कर रही है। ‘फाइटर’ के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन 25 जनवरी को 29.5 करोड़ रुपए के साथ शुरुआत की थी।

रिलीज के पहले हफ्ते में इसकी कमाई 146.5 करोड़ रही। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने शुक्रवार (2 फरवरी) को 5.35 करोड़ रुपए ही कमाए। इसी के साथ ‘फाइटर’ की भारत में कुल कमाई 151.85 करोड़ रुपए हो गई है। देखना है कि फिल्म 200 करोड़ रुपए तक पहुंच पाती है या नहीं। वैसे यह साल की पहली 100 करोड़ी बन गई है।