'ये बेवकूफ हिंदुओं का मजाक बनाते हैं', आमिर खान के लेटेस्ट ऐड पर भड़के विवेक अग्निहोत्री ने कही ये बात

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का लेटेस्ट टीवी विज्ञापन चर्चा में बना हुआ है। कुछ यूजर्स को आमिर-कियारा का नया ऐड बिलकुल पसंद नहीं आया, जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दोनों पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लग रहा है। जिस पर अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने भी प्रतिक्रिया दी है। आमिर खान और कियारा आडवाणी के लेटेस्ट ऐड पर सवाल उठाया है। ऐड को ट्विटर पर शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, 'हम यह समझने में असफल रहे हैं कि आखिर सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कब से जिम्मेदार हो गए हैं। मुझे लगता है कि एयू बैंक इंडिया को भ्र्ष्ट बैंकिंग सिस्टम को बदलकर सक्रियता दिखानी चाहिए। ये बेवकूफ हिंदुओं का मजाक बनाते हैं, फिर कहते हैं हिंदू ट्रोल कर रहे हैं।'

दरअसल, इस ऐड को हिंदुओं की परंपरा के विपरीत बताया जा रहा है। ऐड में आमिर खान और कियारा को पति-पत्नी के रूप में दिखाया गया है और खास बात तो ये है कि कियारा के बजाय आमिर की विदाई हो रही है क्योंकि लड़की का पिता बीमार है और लड़का अपनी पत्नी के साथ रहकर उनका ख्याल रखना चाहता है। दूल्हा अपने नए घर में प्रवेश करता है, जहां उसका वेलकम होता है। इसके बाद आमिर एक बैंक में नजर आते हैं और कहते हैं, 'सदियों से चली आ रही परंपरा क्यों चलती रहें? इसलिए हम बैंकिंग परंपरा पर सवाल उठाते हैं।'

हिंदुओं की परंपरा के विपरीत यह ऐड दिखाने को लेकर आमिर खान को निशान पर लिया जा रहा है। इस ऐड को लेकर कई यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।