अगर बात की जाए स्टार किड्स की तो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लाडले बेटे अबराम का एटीट्यूड देखते ही बनता है। इतनी छोटी सी उम्र में वह जिस तरह से कैमरे के सामने सहज दिखाई देते है उसे देखकर कहा जा सकता है कि अबराम आने वाले दिनों में बॉलीवुड में खूब धमाके कर सकते है। पापा के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना हो या परिवार के साथ बीच पर मस्ती…अबराम जहाँ जहाँ जाते हैं सबकी नजरें सिर्फ उन्हीं पर होती है।
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अबराम के एक मस्ती भरे वीडियो को साझा किया है।बता दें कि वीडियो में अबराम मस्ती भरे अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।शाहरुख़ खान ने ये वीडियो चिल्ड्रन डे के खास मौके पर शेयर किया है साथ ही उन्होंने अपनी और भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमे आप देख सकते है की किंग खान अपना चिल्ड्रन डे बच्चो के साथ अनोखे अंदाज़ में मनाते हुए दिखे।