2 News : ‘राज की शूटिंग के दौरान हो गया था डिनो-बिपाशा का ब्रेकअप’, ‘किंग’ फिल्म में हुई इस एक्टर की एंट्री

फिल्ममेकर विक्रम भट्ट की साल 2002 में आई फिल्म ‘राज’ सुपरहिट रही थी। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के गाने आज तक लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। अब विक्रम ने फिल्म के हीरो डिनो मोरिया और हीरोईन बिपाशा बसु को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया था। विक्रम ने कहा कि मुझे एक दुखद स्थिति याद है जब हम उनके मैरिज सॉन्ग 'मैं अगर सामने' की शूटिंग कर रहे थे।

गीत में एक पंक्ति है, ‘अपनी शादी के दिन अब दूर नहीं है’ और इस सीन के दौरान वे दोनों लड़ रहे थे। मुझे याद है कि बिपाशा रो रही थीं और डिनो नाखुश थे। मैंने उनसे कहा कि दोस्तों आप लड़ाई नहीं कर सकते! हम शादी का गाना शूट कर रहे हैं। आप 2 दिनों के लिए युद्ध विराम क्यों नहीं स्थगित कर देते? और फिर हमने साथ में लंच किया लेकिन हां उनका रिश्ता टूट रहा था। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो अपने अभिनेताओं के निजी जीवन में दखल देता हो।

इसलिए मुझे नहीं पता कि क्या हुआ था। राज के तुरंत बाद यह पूरी तरह से टूट गया। उल्लेखनीय है कि बिपाशा साल 1996 से 2002 तक डिनो के साथ रिलेशनशिप में थीं। साल 2002 में ‘जिस्म’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने जॉन अब्राहम को डेट करना शुरू किया, लेकिन 2011 में उनका रिश्ता भी टूट गया। बिपाशा ने बाद में अप्रैल 2016 में एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी कर ली। उनके एक बेटी देवी हैं।

अभय वर्मा को ‘किंग’ में शाहरुख व सुहाना के साथ काम करने का मिलेगा मौका

‘मुंज्या’ फेम एक्टर अभय वर्मा की शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में एंट्री हो गई है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अभय 'किंग' से जुड़ गए हैं और वे इसमें एक खास भूमिका निभाने वाले हैं। अभय क्या किरदार निभाने वाले हैं, यह जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर है कि वे इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इससे भी ज्यादा उत्साह और खुशी उन्हें शाहरुख के साथ काम करने की है।

खबरों की मानें तो फिल्म में अभय एक्ट्रेस सुहाना खान के साथ रोमांस करते दिख सकते हैं। बता दें कि अभय ने कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वे शाहरुख को अपना आदर्श मानते हैं। वे उनसे काफी प्रेरित हैं और उन्हीं की तरह जिंदगी जीना चाहते हैं। ‘किंग’ का डायरेक्शन सुजॉय घोष कर रहे हैं और इसके निर्माता सिद्धार्थ आनंद हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन बनेंगे। अभिषेक पहली बार किसी फिल्म में इतने बड़े पैमाने पर खलनायकी करते दिखेंगे।

फिल्म 2025 में रिलीज होगी। अभय को 'मुंज्या' के ‘बिट्टू’ के रूप में खूब पसंद किया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ का कारोबार किया था। अभय ने कई विज्ञापनों में भी काम किया है। पानीपत से मुंबई आए अभय 'फैमिली मैन' जैसी सुपरहिट वेब सीरीज में नजर आए थे। साथ ही 'सफेद' में ट्रांसजेंडर का रोल किया था।