2 News : विजय ने सिरे से खारिज किए यौन शोषण के आरोप, अनुराग की फिल्म ‘निशांची’ का पहला पोस्टर रिलीज

‘जवान’ फेम विजय सेतुपति साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर हैं। विजय को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। वे अपने पसंदीदा अभिनेता पर जमकर प्यार लुटाते हैं। हालांकि विजय हाल ही में विवादों में घिर गए हैं। एक महिला ने सोशल मीडिया पर विजय पर यौनशोषण के गंभीर आरोप लगाए, जिससे सनसनी फैल गई। अब विजय ने इन पर चुप्पी तोड़ी है। विजय ने इन्हें सिरे से नकारा है और साइबर क्राइम में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। विजय ने डेक्कन क्रॉनिकल के साथ बातचीत में कहा कि जो लोग मुझे जानते हैं, वे इन आरोपों को सुनकर हंस पड़ेंगे। मैं खुद को जानता हूं। ऐसे गंदे आरोप मुझे परेशान नहीं कर सकते।

हां, मेरे परिवार और करीबी दोस्तों को जरूर बुरा लगा हैं, लेकिन मैंने उन्हें कहा कि इस पर ध्यान मत दो। वह महिला बस कुछ मिनटों की शौहरत चाहती है, उसे उसका पल जी लेने दो। हमने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम में दर्ज कर दी है। पिछले 7 सालों में मेरे खिलाफ कई तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं, लेकिन कभी किसी का असर नहीं हुआ। और आगे भी नहीं होगा। बता दें 28 जुलाई को राम्या मोहन नाम की एक महिला ने एक्स अकाउंट पर विजय द्वारा उनकी दोस्त का ‘यौन शोषण’ करने का आरोप लगाया। उसने दावा किया कि कैसे एक्टर ने पैसे के बदले युवती से फेवर की मांग की।

उसने लिखा कि “कॉलीवुड में ड्रग्स और कास्टिंग काउच मजाक नहीं है। उस लड़की को इस गंदगी में धकेला गया। वो रीहैब सेंटर में है। ड्रग्स, मानसिक शोषण, जिस्मानी फेवर को इंडस्ट्री का नॉर्म कहकर छुपाया जाता। विजय सेतुपति ने ‘कारवैन फेवर’ के लिए उसे दो लाख रुपए और ‘ड्राइव’ के लिए 50 हजार रुपए ऑफर किए। और सोशल मीडिया पर संत बनकर रहता है।” ये पोस्ट अब डिलीट कर दी गई है। इस आरोप से विजय के फैंस आहत हो गए थे। विजय के काम की बात करें तो उन्होंने साउथ के साथ हिंदी फिल्मों में भी अपनी दमदार एक्टिंग का परिचय दिया है। वे शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' और कैटरीना कैफ के साथ 'मेरी क्रिसमस' में नजर आ चुके हैं। विजय की हालिया फिल्म ‘थलैवन थलैवी’ थी, जिसमें उनके अपोजिट नित्या मेनन थीं।

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशांची’ से डेब्यू कर रहे हैं बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य

जाने-माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पिछले कुछ समय से फिल्म 'निशांची' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। 'निशांची' के जरिए शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। उनके डबल रोल होंगे। इस बीच अनुराग ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें ऐश्वर्य समेत तमाम सितारों की झलक नजर आ रही है। अनुराग ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “पोस्टर छपवा दिए हैं, अब लगने वाले हैं।” यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है।

इस फिल्म में वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब, कुमुद मिश्रा, पीयूष मिश्रा, मनन भारद्वाज और वरुण ग्रोवर की भी अहम भूमिकाएं हैं। रॉ और देसी स्टोरीटेलिंग स्टाइल के साथ साथ मेनस्ट्रीम सिनेमा का तड़का भी इस फिल्म में देखने को मिलेगा। ‘निशांची’ दो भाइयों की कहानी है, जो दिखने में एक जैसे हैं लेकिन जिंदगी में बिल्कुल अलग रास्तों पर चलते हैं और जिनके फैसले उनकी तकदीर तय करते हैं।

यह फिल्म जबरदस्त एक्शन, इमोशन और दिल खोलकर हंसाने वाले पलों का वादा करती है। इस जबरदस्त इमोशंस से भरी कहानी को अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स के बैनर तले, फ्लिप फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर लिखी है। फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप हैं।