2 News : सीढ़ियों से गिरे विजय देवरकोंडा, वीडियो वायरल, इमरान खान के साथ प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं ये

साउथ इंडियन स्टार विजय देवरकोंडा को मुंबई में एक बिल्डिंग से बाहर निकलते समय असहज स्थिति से गुजरना पड़ा। विजय ने सीढ़ियों से उतरते समय अपना संतुलन खो दिया, लेकिन वे मुस्कुराते हुए जल्दी से उठ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्लिप में विजय सीढ़ियों पर कुछ पल के लिए संतुलन खोते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे वे थोड़ी देर के लिए लड़खड़ा गए। हालांकि कुछ ही सैकंड में उन्होंने खुद को संभाल लिया।

दरअसल हुआ यूं कि विजय अपने अपकमिंग हिंदी म्यूजिक वीडियो सॉन्ग ‘साहिबा’ का प्रमोशन करने आज शुक्रवार (8 नवंबर) को जुहू में स्पॉट हुए। इस दौरान वे किसी इमारत से सीढ़ियों के जरिए नीचे उतर रहे थे। चलते-चलते वे अचानक स्लिप हो गए और लड़खड़ाकर गिर गए। वीडियो सामने आने के बाद फैंस चिंतित हो गए और दुआ करने लगे कि उनके चहेते हीरो को कोई चोट नहीं आई हो। कुछ फैंस को ऐसा भी लगा कि इस वीडियो को पोस्ट नहीं किया जाना चाहिए था।

एक यूजर ने लिखा, “यह किसी के साथ भी हो सकता है। यह सिर्फ पैर फिसलने की वजह से हुआ है।” दूसरे ने कहा, “एक बार जब आप सेलिब्रिटी बन जाते हैं तो आपके पास निजता नहीं रहती। कोई निजी जीवन नहीं होता।” तीसरे ने लिखा, “सब कुछ पोस्ट करना जरूरी है क्या??” बता दें विजय पहली बार हिंदी म्यूजिक वीडियो सॉन्ग में नजर आएंगे।

इसमें उनके साथ जसलीन रॉयल और राधिका मदान हैं। कुछ घंटे पहले ही विजय और राधिका ने इंस्टाग्राम पर म्यूजिक वीडियो की पहली झलक दिखाई थी। इस वीडियो का डायरेक्शन सुधांशु सरिया ने किया है। विजय ने करण जौहर की फिल्म ‘लाइगर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और माइक टाइसन लीड रोल में थे।

फिल्ममेकर दानिश असलम ने कहा, पिछले 3 साल में मुझे और इमरान को मिले संदेश...

सुपरस्टार आमिर खान के भांजे इमरान खान कई सालों बाद जल्द ही बॉलीवुड में वापसी की तैयारी में हैं। हाल ही में फिल्ममेकर दानिश असलम ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे इमरान के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। दानिश ने इंडिया टुडे डिजिटल के साथ बातचीत में कहा कि इस प्रोजेक्ट को लेकर मीडिया में कई कयास लगाए जा रहे हैं।

हालांकि मैं ज्यादा कुछ नहीं बता सकता। लेकिन हां, मैं इतना ही कह सकता हूं कि मैं इमरान खान के साथ कुछ कर रहा हूं। मेरी पहली फिल्म ‘ब्रेक के बाद’ में इमरान और दीपिका पादुकोण थे, जो साल 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली, लेकिन कुछ सालों बाद इसे काफी पसंद किया गया।

पिछले तीन सालों में मुझे और इमरान को फैंस से कई संदेश मिले हैं, जिनमें कहा गया है कि उन्होंने अपनी जवानी में कई सारी रोमांटिक कॉमेडी फिल्में देखी हैं, लेकिन अब इस तरह की फिल्में बनना बंद हो गई हैं, जिसे वे बहुत मिस करते हैं। दानिश के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ख्वाबों का झमेला’ आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इसमें प्रतीक बब्बर व सयानी गुप्ता हैं। इमरान की बात करें तो इस साल के शुरू से ही उनकी वापसी को लेकर खबरें चल रही हैं। इमरान भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं।