
एक्टर विद्युत जामवाल और फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी ने सगाई कर ली है। विद्युत ने सोमवार को नंदिता के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर सगाई की खबर पर मोहर लगा दी। पहली फोटो में वे एक दीवार पर चढ़ते हुए, हार्नेस से बंधे हुए और एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में नंदिता और विद्युत ताजमहल के सामने एक-दूजे का हाथ थामे हुए हैं।
तस्वीरों को शेयर करते हुए विद्युत ने कैप्शन में लिखा, 'क्या यह कमांडो तरीके से हुआ, 01/09/21. नंदिता ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि उसे अब और लटकाए नहीं रख सकी... कहा हां!! 1-9-21. उन्होंने एक तीसरी फोटो भी शेयर की है, जिसमें ये कपल एक पूल के बगल में पोज देते हुए दिख रहे हैं। विद्युत-नंदिता 1 सितंबर को आगरा में थे, तभी उनकी कुछ फोटो सामने आई थी, जिससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों की एनगेजमेंट हो गई है। एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने तो कपल को बधाई देते हुए एक फोटो रीपोस्ट की थी।
ब्रिटनी से 12 साल छोटे हैं सैम
अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी
स्पीयर्स ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सैम असगरी के साथ सगाई कर ली है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को यह खुशखबरी दी। वीडियो में वे
अपनी एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। उनके मंगेतर सैम असगरी ने
भी सोशल मीडिया पर सगाई की घोषणा की है। वीडियो में वे किस करते हुए भी
दिखे। ब्रिटनी और सैम की लव लाइफ की बात करें तो 2016 में म्यूजिक वीडियो
स्लम्बर पार्टी के सेट पर उनकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद उनमें प्यार हो
गया। ब्रिटनी 39 तो सैम 27 साल के हैं। इससे पहले ब्रिटनी ने 2004 में जेसन
एलेक्जेंडर से शादी की थी, जो जल्द ही टूट गई। फिर उन्होंने डांसर केविन
फेडरलाइन संग शादी की, जो 2007 में टूट गई।
‘बबीता जी’ के साथ अफेयर की खबरों पर भड़के ‘टप्पू’
पिछले
कुछ दिनों से सब टीवी के लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता
जी का किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता और टप्पू के रोल में दिख रहे राज
अनादकत के अफेयर की खबरें चर्चा में हैं। एक दिन पहले मुनमुन ने इससे आहत
होकर ट्रोलर्स और मीडिया को फटकार लगाई थी। अब राज ने भी चुप्पी तोड़ी है।
राज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। राज ने लिखा कि जो भी लोग
लगातार मेरे बारे में अनाप-शनाप लिख रहे हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि कम से
कम एक बार उस नतीजे के बारे में भी सोच लें जो मेरी अनुमति के बिना आप
लोगों की मनगढ़ंत खबरों के चलते हो सकते हैं। उन सभी क्रिएटिव लोगों से मैं
रिक्वेस्ट करता हूं कि अपनी क्रिएटिविटी किसी और जगह इस्तेमाल करें, जो कि
आपके लिए मददगार होगी। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे।