2 News : माधुरी के साथ नाच रही विद्या स्टेज पर गिरीं और फिर...देखें, इन्होंने की दोनों एक्ट्रेस की तारीफ

कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म के पोस्टर, टीजर, ट्रेलर और गाने सामने आ चुके हैं। फैंस ने इन सभी पर जमकर प्यार लुटाया और वे अब मूवी देखने को बेकरार हैं। वैसे उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि फिल्म दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। साल 2007 में आई ‘भूल भुलैया’ मूवी से विद्या का पेटेंट सॉन्ग 'आमी जे तोमार' को नए वर्जन के साथ 'भूल भुलैया 3' में भी रखा गया है, जो शुक्रवार (25 अक्टूबर) को रिलीज हुआ।

गाने के प्रीमियर के दौरान विद्या और फिल्म में खास भूमिका निभा रहीं दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने स्टेज पर लाइव परफॉर्म किया। उनके बीच एक फेस ऑफ दिखता है। गाना पुराने वर्जन की तरह ही बनाया गया है जिसे गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। स्टेज पर माधुरी के साथ डांस करते हुए विद्या का पैर अचानक मुड़ गया और वह लड़खड़ाकर स्टेज पर गिर गईं। हालांकि उन्होंने खुद को तुरंत संभाल लिया और बिना घबराए स्टेप्स करते हुए माधुरी के साथ ताल से ताल मिलाई।

ऑडियंस ने भी विद्या की हौसला अफजाई की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग विद्या की तारीफ कर रहे हैं। जहां माधुरी ग्रीन-पिंक रंग के लहंगे में दिखीं, वहीं विद्या ने ट्रेडिशनल ब्लैक रंग की साड़ी पहनी थीं। दोनों का डांस देख ऑडियंस भी उन्हें चीयर कर रही थी। इस गाने को अमाल मलिक ने कंपोज किया है। ये गाना प्रीतम के ‘मेरे ढोलना सुन’ गाने का रिप्राइज्ड वर्जन है। फिल्म में विद्या ने ‘मंजुलिका’ के रूप में वापसी की है।

‘भूल भुलैया 3’ के डायरेक्टर ने बताया माधुरी-विद्या के डांस का जादू

‘भूल भुलैया 3’ के डायरेक्टर अनीस बज्मी हैं। उन्होंने सॉन्ग लॉन्च के दौरान फिल्म की शूटिंग के समय हुए अनुभव को याद करते हुए बताया कि माधुरी दीक्षित और विद्या बालन का डांस देखने के लिए क्रू मेंबर्स में होड़ मची रहती थी। जब यह डांस सीक्वेंस शूट किया जा रहा था, तो कट बोलना भी बड़ा कठिन था, क्योंकि जब दोनों एक्ट्रेस डांस शुरू करती थी तो उनके डांस का जादू देखने में सभी लीन हो जाया करते थे और सीन पूरा होने के बाद भी कट बोलने का मन नहीं करता था।

इस गाने की शूटिंग करीब 5 दिन तक सेट पर चलती रही और उस दौरान यही माहौल था। क्रू मेंबर्स अपना काम भूल रहे थे। विद्या और माधुरी का डांस देखने के लिए लोग टकटकी लगा कर बैठ जाते थे। भव्य सेट और इस तरह का मौका देने के लिए अनीस ने प्रोड्यूसर भूषण कुमार को धन्यवाद कहा। उल्लेखनीय है कि माधुरी एक बहुत अच्छी डांसर हैं। उन्होंने 90 के दशक में आई कई फिल्मों के गाने में इसे साबित किया। ‘बेटा’ फिल्म के गाने के बाद तो उनका नाम ही ‘धक धक गर्ल’ पड़ गया। हालांकि विद्या को अभी तक डांस के मौके कम ही मिले हैं।