2 News : कैटरीना के टॉवल फाइट सीन और ‘सैम बहादुर’ के ‘एनिमल’ से क्लैश पर बोले विक्की, ‘मैं अटल हूं’ की रिलीज डेट आई सामने

इन दिनों विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म ‘सैम बहादुर’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच, विक्की ने अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के 'टाइगर 3' के टॉवल फाइट वाले सीन को लेकर दिलचस्प रिएक्शन दी है। इस सीन में कैटरीना को हमाम में हॉलीवुड अभिनेत्री मिशेल ली के साथ लड़ते देखा जा सकता है। विक्की ने बताया कि थिएटर में कैटरीना के साथ सीन को देखने के बाद उनकी क्या प्रतिक्रिया थी।

विक्की ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए गया था और हम फिल्म देख रहे थे। वो सीन आया और उसके बीच में मैं कैटरीना की ओर झुका और मैंने उनसे कहा- आज के बाद से मैं आपसे बहस नहीं करना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता कि आप टॉवल पहने हुए मेरी पिटाई कर दें। उन्होंने इस सीन को बहुत अच्छे से निभाया। मैंने उन्हें कहा कि आप बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्शन एक्ट्रेस हैं। मुझे उनकी मेहनत पर बहुत गर्व है। उन्हें देखना बहुत प्रेरणादायक है।

विक्की ने 1 दिसंबर को ही रिलीज हो रही फिल्म ‘एनिमल’ से क्लैश के बारे में भी अपनी राय रखी। विक्की ने कहा कि जब दो ओपनिंग बैट्समैन मैदान पर उतरते हैं, जो एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं। तब कोई नहीं कहता कि वो एक-दूसरे से मुकाबला कर रहे हैं, क्योंकि वो एक ही टीम के लिए खेल रहे होते हैं, तो हम भी हिंदी सिनेमा के लिए खेल रहे हैं।

विक्की ने इस बात को स्वीकार किया कि एक फिल्म अच्छा करेगी, जबकि दूसरी की रफ्तार थोड़ी धीमी रहेगी, लेकिन अंत में दोनों फायदे में रहेंगी। विक्की से पूछा गया कि कौनसी फिल्म अच्छा करेगी और किसकी शुरुआत धीमी होगी। इस पर विक्की ने कहा कि इस बात का फैसला ऑडियंस करेगी।

पंकज त्रिपाठी ने शेयर किए ‘मैं अटल हूं’ फिल्म से 4 नए पोस्टर

जबरदस्त प्रतिभा के धनी एक्टर पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कड़क सिंह' को लेकर चर्चा में हैं, जो 8 दिसंबर को ZEE5 पर रिलीज होगी। इसके अलावा पंकज की 'मैं अटल हूं' का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें पंकज देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन पर्दे पर उतारने वाले हैं। अब पंकज ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। साथ ही उन्होंने कुछ नई झलकियां भी शेयर की हैं।

उन्होंने आज मंगलवार (28 नवंबर) को अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर फिल्म से अपनी कुछ झलकियां साझा की हैं। पंकज ने चार पोस्टर जारी किए। इसके कैप्शन में पंकज ने लिखा, 'जिगर सोने का, इरादे फौलादी। कवि जिसने रचा नया इतिहास। देखिए 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में।' 'मैं अटल हूं' के डायरेक्टर रवि जाधव हैं और इसकी कहानी उत्कर्ष नैथानी ने लिखी है।