‘उरी’ के जरिये विक्की कौशल ने रचा इतिहास, साथी सितारों से निकले आगे, बनाया यह रिकॉर्ड

निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘उरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से सफलता प्राप्त की है उसे देखकर यकीन हो गया है कि दर्शक अब सिर्फ और सिर्फ कंटेंट बेस्ड फिल्मों को देखना पसन्द कर रहा है। उसके लिए यह मायने नहीं रखता है कि उस फिल्म में कौन सा सितारा काम कर रहा है। विक्की कौशल और यामी गौतम अभिनीत ‘उरी’ ने प्रदर्शन के 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके वर्ष 2019 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म का तमगा हासिल करने में सफलता प्राप्त कर ली है। उरी एक मिड साइज बजट फिल्म है और ऐसे में यह मुकाम हासिल करना वाकई काबिले तारीफ है।

इसी के साथ विक्की कौशल ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सुपर सक्सेस फिल्मों की हैट्रिक लगा ली है। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से पहले विक्की कौशल की पिछली दोनों प्रदर्शित फिल्मों ने टिकट खिडक़ी पर बंपर कमाई कर 100 और 300 करोड़ रुपये के आंकड़ें को पार किया था। विक्की कौशल-आलिया स्टारर फिल्म ‘राजी’ ने जहां 123 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी तो वहीं, रणबीर कपूर के साथ आई उनकी फिल्म ‘संजू’ ने 342 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

आने वाले वक्त में विक्की कौशल के हाथ दो बड़ी फिल्में है। इन दोनों फिल्मों का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं। जिनमें से एक ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म है और दूसरी हॉरर जोनर की फिल्म है, जिसकी शूटिंग उन्होंने गत शुक्रवार से शुरू की है। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर हैं। तो वहीं, इसके बाद वो भूमि के साथ ही करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली ‘तख्त’ की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, माधुरी दीक्षित जैसे सितारे नजर आएंगे।

‘उरी’ ने अनुमानों को सही साबित करते हुए रविवार को 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफलता प्राप्त कर ली है। बताया जा रहा है कि ‘उरी’ ने रविवार को लगभग 14 करोड़ का कारोबार करते हुए बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 104 करोड़ के लगभग कर ली है। विक्की कौशल अभिनीत ‘उरी’ ने सिर्फ 10 दिन में इस आंकड़े को छुआ है। अब कहा जा रहा है कि यह फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े तक भी जल्द पहुंच सकती है।

‘उरी’ एक मंझले बजट की फिल्म है। देखा जाए तो यह विक्की कौशल की पहली फिल्म है, जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया है और फिल्म उनके कंधों पर टिकी है। ऐसे में उरी की कामयाबी विक्की के करियर को तेजी से बढ़ाने में सफल होगी इसमें कोई दो राय नहीं है।