Box Office पर शेर बनकर दहाड़े विक्की कौशल, ‘छावा’ की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

14 फरवरी को विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज बना हुआ था, और मेकर्स से लेकर दर्शकों तक, सभी को इससे बड़ी उम्मीदें थीं। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की।

विक्की कौशल को बेहतरीन एक्टर माना जाता है, लेकिन उनकी फिल्में आमतौर पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा रिकॉर्ड नहीं बना पातीं। हालांकि, 'छावा' की जबरदस्त चर्चा के बाद उम्मीदें थीं कि यह फिल्म विकी को 500 करोड़ क्लब की ओर ले जा सकती है। एडवांस बुकिंग के दौरान भी फिल्म ने बेहतरीन कमाई की थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘छावा’ ने रिलीज के पहले दिन 31 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है, जो इसे विकी कौशल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों में से एक बनाता है।

साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘छावा’

फिल्म ‘छावा’ ने अपने पहले ही दिन उम्मीदों से बढ़कर शानदार प्रदर्शन किया है। पहले दिन 23-25 करोड़ की कमाई का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन यह फिल्म 31 करोड़ की कमाई के साथ 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। इस शानदार कलेक्शन के साथ विक्की कौशल ने पहले दिन की कमाई के मामले में अजय देवगन, अक्षय कुमार, कंगना रनौत और सोनू सूद जैसे सितारों को पीछे छोड़ दिया है। इन आंकड़ों को देखते हुए माना जा रहा है कि ‘छावा’ साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो सकती है।

छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित है ‘छावा’

विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जो छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित है। संभाजी महाराज, मराठा योद्धा और छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे। इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विकी कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसूबाई के किरदार में नजर आ रही हैं। वहीं, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है।