एक्ट्रेस जरीन खान (37) ने साल 2010 में आई सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने राजकुमारी का रोल किया था और फिल्म से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी। कैटरीना कैफ की हमशक्ल होने के चलते भी जरीन चर्चाओं में रहीं। इस बीच जरीन ने पॉडकास्ट में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के साथ बातचीत में सलमान को लेकर कई बातें शेयर कीं। जरीन ने कहा कि सलमान के साथ तो हमेशा ही वो डर रहता है। डर से ज्यादा, डराना।
लेकिन सलमान इतने अच्छे इंसान हैं, उन्होंने मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया। शूटिंग के दौरान मैं उनके आस-पास रेंगती हुई सी थी। मुझे बीच में याद है शॉट्स, रेस्ट पीरियड में, वे क्रू के साथ अपनी वैनिटी के बाहर बैठते थे और मैं भी उनके साथ वहां बैठती थी। सलमान अपना काम कर रहे होते थे और मैं उन्हें घूरती रहती थी और वे मुझसे पूछते, 'क्या हुआ?' और मैं कहती थी कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं आपके सामने बैठी हूं। मैंने आपको केवल फिल्मों में देखा है और मेरा पूरा परिवार आपका बहुत बड़ा फैन है।
जरीन ने आगे कहा कि मैं सलमान की बहुत बड़ी फैन थीं। जब मैं कॉलेज में थी तो मुझे याद है कि कैसे वे कार्टर रोड (बांद्रा, मुंबई) पर अपनी साइकिल चलाते थे और मैं उनका पीछा करती थी। मुझे यकीन है कि उन्हें भी याद नहीं होगा क्योंकि मैं अपने साइज से दोगुनी या तिगुनी थी, और अचानक मैं सलमान के सामने बैठी हूं तो मैं उन सबके बारे में सोचती रहती थी और उन्हें देखती रहती थी।
आलोचना बढ़ने पर घर पर ही रहना पसंद करती थीं जरीन खानजरीन ने कहा कि हालांकि वीर के बाद मेरी जिंदगी बहुत खराब हो गई। मुझे बहुत ही ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा। ये फिल्म मेरे लिए लाइफ चेंजिंग मोमेंट थी। शुरुआत में तो मुझे अच्छा लगा कि मेरी तुलना कैटरीना से की जा रही है लेकिन इंडस्ट्री के अंदर चीजें और खराब होती गईं। मैं बहुत ओवरवेट थीं और ऐसे में कैटरीना से तुलना होते देखना मेरे लिए किसी कॉम्पलीमेंट से कम नहीं था, लेकिन इसका असर मेरे ऊपर उल्टा पड़ा।
मैं इडस्ट्री में कहीं खो सी गई। मैं इंडस्ट्री में बहुत कम लोगों को जानती थी और उन्हें लगा कि मैं घमंडी हूं। एक समय पर ये आलोचना इतनी बढ़ गई थी कि मैं ज्यादातर घर पर ही रहना पसंद करती थी। बाहर निकलती थी तो लोग मेरे कपड़ों पर कमेंट करते थे जिसका मेरे ऊपर नेगेटिव असर पड़ा।
सभी ने मुझे एक फेलियर की तरह देखा। मुझे काम मिलना भी बंद हो गया जिसकी वजह से मैं अपने बिल्स चुकाने में भी असमर्थ थीं। जरीन के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह लास्ट टाइम साल 2021 में ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में नजर आई थीं। जरीन ने हिंदी के साथ तेलुगु, तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।