2 News : इस स्टार कपल के घर जल्द गूजेंगी किलकारियां, ‘स्क्विड गेम 3’ का टीजर आया सामने और इस दिन होगी रिलीज

साउथ फिल्म जगत के एक बड़े परिवार में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। दिग्गज एक्टर चिरंजीवी के परिवार में जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। चिरंजीवी के भतीजे एक्टर वरुण तेज और उनकी पत्नी एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। शादी के करीब डेढ़ साल बाद उनके घर जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी आएगी। वरुण और लावण्या ने फैंस को खुशखबरी देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक बहुत प्यारी फोटो शेयर की है, जिसमें वे एक-दूसरे का हाथ थामे हुए हैं और उनके हाथ में छोटे से जूते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने इस क्यूट फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, “लाइफ का अब तक का सबसे खूबसूरत रोल…जल्द ही आ रहा है।” ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कपल को फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ फैंस भी बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। राम चरण की पत्नी उपासना ने कमेंट कर लिखा, “बेस्ट न्यूज, होने वाले सबसे स्वीट पेरेंट्स।” एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने भी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, “ओएमजी बधाई हो।” अल्लू स्नेहा रेड्डी से लेकर अदिति राव हैदरी, सामंथा रुथ प्रभु सहित कई सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि लावण्या और वरुण ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद 8 जून 2023 को हैदराबाद में सगाई की और उसी साल इटली के टस्कनी में 1 नवंबर को ड्रीमी वेडिंग की थी। उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं। कपल ने पिछले साल फर्स्ट एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। कपल ने ‘मिस्टर’, ‘अंतरिक्षम 9000 केएमपीएच’ और ‘कंचे’ जैसी फिल्मों में काम किया है। यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई।

जबरदस्त तरीके से लोकप्रिय है कोरियन थ्रिलर वेब सीरीज ‘स्किवड गेम’

कोरियन थ्रिलर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' फैंस के बीच जबरदस्त लोकप्रिय है। इसका दूसरा सीजन पिछले साल 26 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। इसकी अपार सफलता के बाद से ही प्रशंसक इसके तीसरे सीजन की मांग कर रहे हैं। 'स्क्विड गेम 3' का ऐलान पहले ही हो चुका है और निर्माताओं ने अब तीसरे सीजन का टीजर जारी कर दिया है।

इसका प्रीमियर 27 जून से नेटफ्लिक्स पर होगा। यह इस सीरीज का अंतिम सीजन है, जिसमें 'प्लेयर 456' मासूम लोगों की मौत का बदला 'फ्रंट मैन' से लेगा। 'स्क्विड गेम' कुछ ऐसे लोगों की कहानी है जो जिंदगी में खुद को हारा हुआ महसूस करते हैं। इन सबको एक दिन एक कंपीटिशन के लिए बुलाया जाता है। जीतने वाले को एक बड़ी रकम दी जानी है। 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन साल 2021 में आया था। सीजन 2 की कहानी अभी अधूरी है।

इसमें दिखाया गया है कि फ्रंटमैन ने प्लेयर नंबर 456 को पकड़ लिया है और उसकी सारी प्लानिंग बर्बाद कर दी है। प्लेयर नंबर 456 उस आदमी तक पहुंचना चाहता है जिसने इस गेम को बनाया है। अब कहानी को तीसरे सीजन में आगे बढ़ाया जाएगा। टीजर को देख दर्शकों के अंदर सस्पेंस और एक्साइटमेंट जग गया है। हर कोई इस सीरीज को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।