2 News : महाकाल के दरबार में पहुंची ‘बेबी जॉन’ की टीम, अनिल के बर्थडे पर सामने आया ‘सूबेदार’ से फर्स्ट लुक

वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की रिलीज से पहले वरुण धवन, कीर्ति, वामिका और फिल्म की पूरी टीम मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल के दर्शन करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने भस्म आरती में हिस्सा लिया। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वरुण और फिल्म की टीम एटली के साथ बाबा के दरबार में बैठी नजर आई। टीम भस्म आरती में भी शामिल हुई।

टीम ने आरती के दौरान माथे पर भस्म लगाया और जल ग्रहण किया। सब हाथ जोड़े भक्ति में डूबे नजर आए। दर्शन करने के लिए वरुण और एटली दोनों ही सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर मंदिर पहुंचे थे, वहीं कीर्ति साड़ी में दिखीं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय में लगातार देखा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज से पहले उसकी स्टार कास्ट और अन्य सदस्य किसी न किसी धार्मिक स्थल पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद ग्रहण कर रहे हैं।

बता दें ‘बेबी जॉन’ में वरुण तगड़े एक्शन अवतार में नजर आएंगे। हाल ही वरुण ने कहा था कि इस फिल्म में एक्शन का पैमाना बहुत बड़ा है और मैंने बॉडी डबल की कम से कम मदद ली। मैंने लगभग सभी स्टंट खुद किए हैं। डायरेक्टर कलीज के साथ काम करना एक चुनौती थी, लेकिन उन्होंने मुझे हर दिन अपनी शारीरिक सीमाओं का पता लगाने के लिए प्रेरित किया।

सबसे मुश्किल सीन में से एक में मुझे 6 घंटे से ज्यादा समय तक उल्टा लटका रहना था। फिल्म में जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी अहम किरदार में हैं। इस फिल्म को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। यह एक तमिल फिल्म 'थेरी' का रीमेक है, जिसमें सुपरस्टार विजय नजर आए थे।

68 साल के हुए दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर, प्राइम वीडियो ने फैंस को दिया गिफ्ट

दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर आज मंगलवार (24 दिसंबर) को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वे 68 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां दे रहे हैं। प्राइम वीडियो ने अनिल के फैंस को खास तोहफा दिया है। ओपनिंग इमेज फिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क (AKFCN) के साथ मिलकर उन्होंने अनिल की फिल्म ‘सूबेदार’ की पहली झलक पेश की है।

फिल्म भारत के दिल कहे जाने वाले इलाकों पर आधारित है और सूबेदार अर्जुन मौर्य की कहानी दिखाती है जो अब आम जिंदगी की मुश्किलों से जूझ रहे हैं। इसमें एक्ट्रेस राधिका मदान, अनिल की बेटी की भूमिका निभाएंगी। फिल्म के डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी हैं। यह एक्शन से भरपूर फिल्म हाल ही उत्तर प्रदेश में आउटडोर शूटिंग खत्म कर चुकी है।

अब इसका आखिरी शेड्यूल जनवरी में शुरू होगा। फर्स्ट लुक की शुरुआत दमदार विजुअल्स के साथ होती है जिसमें बैकग्राउंड में बजता सूबेदार का जोश भर देने वाला थीम ट्रैक है। अनिल की दमदार मौजूदगी थ्रिलिंग लगती है जहां वे एक सख्त और जोशीले किरदार को पूरे परफेक्शन के साथ निभाते हैं।