हाउसफुल 5: अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म की शूटिंग पूरी, मेकर्स ने शेयर की जश्न की तस्वीरें

अगले साल जून में बड़े पर्दे पर आने वाली हाउसफुल 5 की शूटिंग पूरी हो गई है, निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है। घोषणा के साथ ही निर्माताओं ने जश्न की पार्टी की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इस पल का लुत्फ़ उठाती नज़र आ रही है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने कैप्शन में लिखा, ''हाउसफुल 5 की शूटिंग पूरी हो गई है! भावनाओं का एक रोलरकोस्टर, हंसी, कड़ी मेहनत और अविस्मरणीय यादों से भरा हुआ। 6 जून 2025 को अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में दिल खोलकर हंसने के लिए तैयार हो जाइए!!''

पहली तस्वीर में, क्रू के सदस्य इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए टेबल पर केक और प्लेट्स रखे हुए हैं। अन्य तस्वीरों में अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, फरदीन खान, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े और फिल्म के अन्य कलाकार नजर आ रहे हैं।

हाउसफुल फ्रैंचाइज़ के बारे में


हाउसफुल 5 भारतीय सिनेमा की पहली फ्रैंचाइज़ फ़िल्म है, जिसके पाँच भाग हैं। हाउसफुल का पहला भाग 2010 में रिलीज़ हुआ था और इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, लारा दत्ता, दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल और बोमन ईरानी ने अभिनय किया था। फ़िल्म को हिट घोषित किया गया, इसके बाद एक और सफल सीक्वल, हाउसफुल 2, जो 2012 में रिलीज़ हुई और जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जॉन अब्राहम, श्रेयस तलपड़े, जैकलीन फ़र्नांडीज़, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, मिथुन चक्रवर्ती और असिन जैसे बेहतरीन कलाकार थे।

दोनों भागों का निर्देशन साजिद ख़ान ने किया था। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित, हाउसफुल 5 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फ़िल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। फिल्म की तीसरी किस्त के लिए साजिद खान की जगह निर्देशक जोड़ी साजिद सामजी और फरहाद सामजी ने ले ली, जो 2016 में रिलीज़ हुई थी। निर्देशक फरहाद सामजी ने फ्रैंचाइज़ी के चौथे भाग का निर्देशन किया, जो एक पुनर्जन्म कॉमेडी फिल्म थी।