साउथ इंडियन सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में से एक वरलक्ष्मी सरथकुमार ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। अब वरलक्ष्मी जीवन की नई पारी शुरू करने को तैयार हैं। शनिवार (2 मार्च) को वरलक्ष्मी ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोस्त निकोलाई सचदेव के साथ सगाई कर ली। वरलक्ष्मी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर फैंस के साथ सगाई की तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी।
तस्वीरों में कपल परिवारों के साथ सगाई का जश्न मनाता दिख रहा है। वरलक्ष्मी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “सगाई...हंसी-मजाक और हमेशा खुश रहने का वादा।” वरलक्ष्मी रेशम की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जबकि निकोलाई ने सफेद कुर्ता पहना था। वरलक्ष्मी की मां राधिका सरथकुमार ने भी एक्स पर सगाई की तस्वीरों को शेयर किया। उन्होंने लिखा, “वरलक्ष्मी और निकलोई को ढेर सारी खुशियां मिले।
उन्होंने परिवार और दोस्तों के बीच मुंबई में सगाई की है। उन्हें आशीर्वाद मिले। हम सभी उनके लिए बहुत खुश हैं।” वरलक्ष्मी के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह इस साल 'रायन' में नजर आएंगी। फिल्म के डायरेक्टर धनुष हैं, जो लीड एक्टर की भूमिका भी निभाएंगे। वरलक्ष्मी इस साल रिलीज हुई तेजा सज्जा स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘हनुमान’ में दिखी थीं।
श्रद्धा कपूर के साथ जामनगर में दिखे राहुल मोदी, हैं कई फिल्मों के राइटरएक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका नाम एक बार फिर किसी के साथ जुड़ता नजर आ रहा है। श्रद्धा हाल ही में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में शामिल होने जामनगर गई थीं। इस दौरान उनके साथ राहुल मोदी भी थे, जिन पर सभी की नजरें टिक गईं। इसी के बाद से ही उनके लिंकअप की खबरें सामने आना शुरू हो गई हैं।
राहुल और श्रद्धा का नाम पिछले कई महीनों से चर्चा में हैं। दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि कपल ने कभी भी इन अटकलों पर कोई बयान जारी नहीं किया। अब पहली बार उन्हें पब्लिकली एक साथ स्पॉट किया गया। बता दें राहुल फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है।
राहुल 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और पिछले साल आई श्रद्धा व रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' के राइटर हैं। राहुल और श्रद्धा की पहली मुलाकात 'तू झूठी मैं मक्कार' के सेट पर हुई थी। राहुल से पहले श्रद्धा ने कई सालों तक फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को डेट किया था। इसके बाद साल 2022 में उनका ब्रेकअप हो गया।