2 News : ‘वॉर 2’ का हिस्सा नहीं होने पर वाणी ने दी यह रिएक्शन, TIFF 2025 के लिए चुनी गई हुमा की मूवी ‘बयान’

एक्ट्रेस वाणी कपूर ने साल 2019 में आई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर में काम किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी। इन दिनों ‘वॉर’ का सीक्वल चर्चा में है, जिसमें ऋतिक के साथ साउथ इंडियन एक्टर जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के महत्वपूर्ण रोल हैं। साथ ही आशुतोष राणा भी हैं। फिल्म 14 अगस्त को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और ट्रेलर 25 जुलाई को सामने आएगा। इस बीच वाणी ने ‘वॉर 2’ का हिस्सा नहीं बनने पर रिएक्शन दी है।

वाणी ने सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में इस पर बात की। वाणी से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उन्हें ‘वॉर 2’ का हिस्सा होना चाहिए था, इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि नहीं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। मैं बेहद आभारी हूं कि मुझे ‘वॉर’ जैसी फिल्म का हिस्सा होने का मौका मिला यानी ओरिजनिल वॉर। ‘वॉर 2’ खूबसूरत लग रही है। यह सिनेमाई है। ये लॉर्जर देन लाइफ है। पूरी टीम को बधाई। इसके बाद वाणी ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और टाइगर श्रॉफ सीक्वल में नहीं हैं। मैं और टाइगर दोनों ही फिल्म में गुजर गए थे। ऐसे में अगर टाइगर वापस आता है तो मैं भी वापस आऊंगी।

बता दें वाणी इन दिनों मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ को लेकर सुर्खियों में है। यह 25 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसमें वाणी के साथ वैभव राज गुप्ता, श्रिया पिलगांवकर और सुरवीन चावला भी हैं। इसकी कहानी चरणदासपुर गांव की है, जिसमें चौंकाने वाली हत्याएं होती है। इस राज पर से पर्दा उठाने के लिए वाणी और विक्रम बड़ा कदम उठाते हैं। वाणी जासूस के किरदार में हैं।

हुमा कुरैशी ने कहा, लंबे वक्त से करना चाह रही थीं ‘बयान’ जैसा रोल

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की थ्रिलर फिल्म 'बयान' को प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2025 के लिए चुना गया है। हुमा ने फेस्टिवल में फिल्म के चयन पर खुशी जाहिर की है। हुमा ने कहा कि फिल्म ने मुझे एक सशक्त महिला किरदार निभाने का मौका दिया, जो न्याय व्यवस्था में बड़ी ताकतों के खिलाफ खड़ी होती है। यह पावर, आस्था और सिस्टम की मिलीभगत के बीच फंसी एक महिला की मजबूत कहानी है। जिसे उस व्यवस्था का सामना करना होगा जो उसे चुप कराने के लिए बनाई गई है।

‘बयान’ ने मुझे उस तरह का किरदार निभाने का मौका दिया, जो मैं लंबे वक्त से करना चाह रही थी। न्याय व्यवस्था के भीतर एक ऐसी महिला जो खुद से कहीं बड़ी ताकतों के खिलाफ है। हुमा ने ऐसी कहानी को पेश करने वाली समर्पित और निडर टीम के साथ काम करने की खुशी भी व्यक्त की। हुमा ने कहा कि फिल्म का विश्व प्रीमियर फेस्टिवल के डिस्कवरी सेक्शन में होगा। ये ऐसा सेक्शन है जिसने क्रिस्टोफर नोलन, अल्फोंसो क्वारोन और बैरी जेनकिंस जैसे प्रतिष्ठित फिल्म निर्माताओं को दुनिया के सामने पेश किया।

फिल्म एक रोमांच से भरी थ्रिलर है। हुमा इस फिल्म में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में भी जुड़ी हुई हैं। डायरेक्टर विकास रंजन मिश्रा ने कहा कि यह एक परिवर्तनशील समाज का साक्षी बनने का मेरा प्रयास है और उन लोगों के शांत साहस का भी जो अपनी बात कहने का विकल्प चुनते हैं। ‘बयान’ अपनी कैटेगरी में शामिल एकमात्र भारतीय फिल्म है। फिल्म में अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह और सचिन खेडेकर के साथ-साथ परितोष सैंड, अविजित दत्त, विभोर मयंक, संपा मंडल, स्वाति दास, अदिति कंचन सिंह और पैरी छाबड़ा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं। बता दें बॉबी देओल की मूवी ‘बंदर’ का भी TIFF मेंप्रीमियर होगा।