एक्ट्रेस वाणी कपूर (36) बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं। उन्हें यहां एक दशक से ज्यादा हो चुका है। वाणी की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। वाणी की पिछली फिल्म ‘रेड 2’ थी। इसमें वह अजय देवगन के अपोजिट थीं। वाणी जल्द ही नेटफ्लिक्स पर ‘मंडला मर्डर्स’ वेब सीरीज में नजर आएंगी, जिसमें वह एक पुलिस अफसर के किरदार में दिखेंगी। यह सीरीज 25 जुलाई को रिलीज होगी। इस बीच वाणी ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के संघर्ष पर बात की है। वाणी ने न्यूज 18 शोशा के साथ इंटरव्यू में कहा कि करिअर की शुरुआत में मैंने रंगभेद और बॉडीशेमिंग जैसी समस्याएं झेली हैं।
रंग गोरा न होने की वजह से मुझे एक फिल्म से बाहर कर दिया गया था, जिसके बारे में मुझे बाद में पता चला। तब मैंने खुद से कहा कि अगर ये उनके लिए जरूरी है, तो मैं ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहती और मुझे यकीन है कि मैं अपने लिए मुंबई में बेहतर फिल्ममेकर की तलाश कर सकती हूं। वो फिल्ममेकर मुंबई से नहीं था। आज भी लोग मुझे कहते हैं कि मैं बहुत पतली हूं और वजन बढ़ाना चाहिए, लेकिन मैं इन बातों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ने देतीं। मैं अपने शरीर से खुश हूं, मैं फिट हूं और मुझे खुद से प्यार है। कभी-कभी समझ नहीं आता है कि ये सब लोग आपकी परवाह करके कह रहे हैं या फिर ऐसे ही।
वाणी अब ‘मंडला मर्डर्स’ में एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगी। इसे ‘मर्दानी’ के निर्देशक गोपी पुथरन ने बनाया है। वाणी ने कहा कि अब वक्त बदल रहा है, लोग मजबूत महिला किरदारों को पसंद कर रहे हैं, लेकिन अक्सर महिलाओं की ताकत को ‘गुस्से’ से जोड़ दिया जाता है, जो सही नहीं है। आत्मविश्वास से बात करना और राय रखना गुस्से का इशारा नहीं है। हर बार चुप रहना सही नहीं है। बता दें वाणी की पहली फिल्म साल 2013 में आई ‘शुद्ध देसी रोमांस’ थी।
परेश रावल को कई साल पहले वीरू देवगन ने दी थी खुद का पेशाब पीने की सलाहदिग्गज एक्टर परेश रावल (70) ने कुछ समय पहले एक स्टेटमेंट में कहा था कि जब उनके पैर की हड्डी टूटी थी तो उन्होंने उसे ठीक करने के लिए अपना पेशाब पिया था। इसके बाद से वो सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए। परेश ने अब ट्रॉलिंग करने वालों को जवाब दिया है। परेश ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैंने उन्हें पेशाब पीने को नहीं दिया है, ना? या फिर वो इसलिए नाराज हैं कि मैंने उन्हें नहीं दिया? उन्हें ऐसा तो नहीं लग रहा है कि खुद पी गए और हमको नहीं दिया।
ये मेरे जीवन की एक घटना थी जो 40 साल पहले घटी थी। वो मैंने बोल दिया। उसमें क्या हो गया? लोगों को राई का पहाड़ बनाना पसंद है। करने दो उनको मजा। उल्लेखनीय है कि परेश ने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया था कि एक बार जब उनके पैर की हड्डी टूटी थी तो अजय देवगन के पिता वीरू देवगन उनसे मिलने के लिए अस्पताल आए थे। उन्होंने परेश से कहा था कि सुबह उठकर सबसे पहले अपना पेशाब पिया करो। बहुत से स्टंटमैन ऐसा करते हैं।
जब परेश ने ऐसा किया तो डॉक्टर्स भी उनका एक्स रे देखकर हैरान रह गए थे। उन्होंने पूछा था कि ये सीमेंट कैसे लग गया, इस टूटी हुई हड्डी पर। उन्हें ढाई महीने में अस्पताल से डिस्चार्ज होना था और वो डेढ़ महीने में ही घर वापस चले गए थे। हाल ही परेश एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की मूवी ‘निकिता रॉय’ में नजर आए थे। वे बॉलीवुड में 40 साल से ज्यादा समय से एक्टिव हैं।