बॉलीवुड की इस हॉट हसीना ने 40 किलो की साड़ी पहन बटोरी सुर्खियां

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी साड़ी की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। उर्वशी रौतेला अपने चचेरे भाई रितुराज की शादी में 55 लाख की साड़ी पहनकर पहंची थी।उर्वशी की ये साड़ी और उसके डिजाइन वहां मौजूद लोगों को एट्रेक्ट कर रहे थे। इस हॉट हसीना ने 40 किलो की साड़ी पहनकर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने इस दौरान खूब डांस भी किया। तस्वीरें...