2019 की पहली 100 करोड़ी हुई ‘उरी’, अब निगाह 150 करोड़ पर

पिछले एक सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही विक्की कौशल अभिनीत और आदित्य धर निर्देशित ‘उरी’ ने 18 जनवरी को दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर लिया है। इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 70.92 करोड़ का कारोबार करके ट्रेड विश्लेषकों को हैरान करने के साथ ही उनके चेहरे पर मुस्कराहट ला दी है।

एक सप्ताह के कारोबार को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा था कि रविवार तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी। ‘उरी’ ने अनुमानों को सही साबित करते हुए रविवार को 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफलता प्राप्त कर ली है। बताया जा रहा है कि ‘उरी’ ने रविवार को लगभग 14 करोड़ का कारोबार करते हुए बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 104 करोड़ के लगभग कर ली है। विक्की कौशल अभिनीत ‘उरी’ ने सिर्फ 10 दिन में इस आंकड़े को छुआ है। अब कहा जा रहा है कि यह फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े तक भी जल्द पहुंच सकती है।

‘उरी’ एक मंझले बजट की फिल्म है। देखा जाए तो यह विक्की कौशल की पहली फिल्म है, जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया है और फिल्म उनके कंधों पर टिकी है। ऐसे में उरी की कामयाबी विक्की के करियर को तेजी से बढ़ाने में सफल होगी इसमें कोई दो राय नहीं है।

इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों का प्रदर्शन हुआ है। इनमें से एक फिल्म इमरान हाशमी की, एक राधिका आप्टे की और एक गोविन्दा की है। लेकिन इन तीनों फिल्मों में से कोई भी फिल्म ऐसी नहीं है जो बॉक्स ऑफिस पर ‘उरी’ को टक्कर दे सके। अपने एक सप्ताह के सफर के दौरान दर्शकों को अपनी ओर पूरी तरह से आकर्षित करने में सफल रही ‘उरी’ का कारोबार इन फिल्मों के प्रदर्शन के बाद भी कम नहीं होगा ऐसी उम्मीद की जा रही है। आशा यह फिल्म अपने दूसरे सप्ताहांत बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ तक का कारोबार करने में कामयाब हो जाएगी।